
'फोटो कॉपी की, पेपर पर छापा और कटिंग कर बाजार में चला दिया…' नकली नोट छापने वाले ने बताई पूरी कहानी
AajTak
पैसों की तंगी और कर्ज में घिरे गांव के कपल ने वह रास्ता चुना, जिसकी कल्पना भी आम लोग नहीं करते. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले 500 रुपये के नोट की फोटो कॉपी की, फिर उसे अच्छे पेपर पर प्रिंट किया, कटिंग की और सीधे बाजार में चला दिया...' यूट्यूब से सीखा यह तरीका उनके लिए आसान लग रहा था, लेकिन साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलते ही पूरी साजिश बेनकाब हो गई. आरोपी ने बताई पूरी कहानी...
ये हैरान कर देने वाली ये कहानी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है. यहां एक गांव सोनपैरी में रहने वाला कपल रोजमर्रा के खर्च और सिर पर चढ़े कर्ज से परेशान था. हालात ने ऐसा मोड़ लिया कि पति-पत्नी दोनों ने वह रास्ता चुन लिया, जो सन्न कर देगा. दरअसल, इस कपल ने कलर प्रिंटर मंगाकर घर में नकली नोट छापना शुरू कर दिया था. जब पकड़े गए तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया. पूछताछ में जो कहानी बताई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
ये कहानी अरुण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग की है. दोनों अभनपुर के पास सोनपैरी गांव के रहने हैं. घर में आर्थिक तंगी थी. कर्ज भी चढ़ गया था. अरुण के सामने पुराने कर्ज चुकाने का दबाव था और नई जरूरतें सामने खड़ी थीं. काम था, लेकिन आमदनी इतनी नहीं कि हालात सुधर सकें. धीरे-धीरे यह तनाव में बदल गया.
यहां देखें Video
इसी दौरान अरुण की नजर यूट्यूब पर कुछ वीडियो पर पड़ी. उसने वीडियो में देखा कि किस तरीके से कलर प्रिंटर से नकली नोट तैयार किए जा सकते हैं. फिर दिमाग में एक खतरनाक विचार बैठ गया. अरुण ने सोचा कि कोशिश करके देख लेते हैं. अगर चल गया तो कर्ज से निकल जाएंगे.





