
देश की सीमाएं सुरक्षित, इसलिए हम मना पा रहे हैं नये साल का जश्न
AajTak
नए साल का स्वागत जोरदार हो रहा है. आप भी नये साल का जश्न मना रहे होंगे. लेकिन आप ये जश्न इसलिए मना पा रहे हैं. क्योंकि इस वक्त हिंदुस्तान की सीमाएं सुरक्षित हैं. और इन सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं सेना और बीएसएफ के वो जवान... जिनके लिए अपना खुद का परिवार दूसरे नंबर पर आता है, पहले नंबर पर देश है.
More Related News
