
'स्त्री 2' ने छठे दिन की प्रभास-ऋतिक की ओपनिंग से ज्यादा कमाई, पहुंची 350 करोड़ पार
AajTak
गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने छठे दिन भी इतनी तगड़ी कमाई की है, जितना इस साल की बड़ी-बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन भी नहीं रहा. दूसरी तरफ, 2018 में आई 'स्त्री' ने जितना लाइफटाइम कलेक्शन किया था, 'स्त्री 2' सिर्फ 6 दिन में उससे दोगुनी कमाई कर चुकी है.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' थिएटर्स में ऐसा धमाल मचाए हुए है, जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी. पहले ही दिन से थिएटर्स को जमकर दर्शकों की भीड़ दिखा रही इस फिल्म ने कमाई के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने छठे दिन भी इतनी तगड़ी कमाई की है, जितना इस साल की बड़ी-बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन भी नहीं रहा. इसके अलावा 2018 में आई 'स्त्री' ने जितना लाइफटाइम कलेक्शन किया था, 'स्त्री 2' सिर्फ 6 दिन में उससे दोगुनी कमाई कर चुकी है.
मंगलवार को भी कायम रहा 'स्त्री 2' का जलवा पहले 5 दिन लगातार 30 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'स्त्री 2' के लिए सबसे कम कमाई वाला दिन अभी तक शुक्रवार था. पूरी तरह वर्किंग डे होने के बावजूद, शुक्रवार को फिल्म ने 35 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. 'स्त्री 2' के लिए कमाई में पहली गिरावट रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को आई.
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि सोमवार को 38.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने, मंगलवार को लगभग 25 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. ये आंकड़ा भले 'स्त्री 2' के डेली कलेक्शन की लिस्ट में सबसे छोटा हो मगर ये अपने आप में बहुत तगड़ा आंकड़ा है.
तूफानी रफ्तार से कमा रही 'स्त्री 2' मंगलवार को श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने जो कमाई की है, उतना तो साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का ओपनिंग कलेक्शन नहीं था. प्रभास की फिल्म को पहले दिन 22.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. 2024 में, हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड 'स्त्री 2' से पहले ऋतिक रोशन की 'फाइटर' (24.60 करोड़) के नाम था. इससे ज्यादा कमाई तो 'स्त्री 2' ने छठे दिन की है.
2018 में आई 'स्त्री' ने इंडिया में लगभग 130 करोड़ रुपये लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था. मंगलवार के अनुमान जोड़ लें तो 'स्त्री 2' ने 6 दिन में लगभग 267 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो पहली फिल्म के दोगुने से भी ज्यादा हैं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











