
'स्टाइलिस्ट बदलो, ड्रग्स लेना भी बंद करो', Live चैट में ऐसे सवाल देख आमिर खान हैरान
AajTak
जब आमिर ने फैन्स के सवालों का जवाब देना शुरू किया तो वो उनके कॉमेंट्स को लाइव में जोर से पढ़ रहे थे. एक फैन ने लिखा था कि आमिर सर, आपको अपना स्टाइलिस्ट बदलने की जरूरत है. यह पढ़कर आमिर हैरान हुए. तुरंत जवाब में एक्टर ने कहा- जो मैंने पहना है, वो अच्छा तो लग रहा है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान पिछले कुछ सालों से स्क्रीन से दूर हैं. पर अब इन्होंने अपने नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग शुरू कर दी है. अपनी आने वाली फिल्म के सेट से आमिर हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए. अपने फैन्स और चाहने वालों संग बातचीत की. उनके कुछ सवालों का भी जवाब दिया. पर बात यहीं खत्म नहीं हुई, कुछ लोग आमिर को ट्रोल भी करते नजर आए.
आमिर ने दिया ट्रोल्स को जवाब जब आमिर ने फैन्स के सवालों का जवाब देना शुरू किया तो वो उनके कॉमेंट्स को लाइव में जोर से पढ़ रहे थे. एक फैन ने लिखा था कि आमिर सर, आपको अपना स्टाइलिस्ट बदलने की जरूरत है. यह पढ़कर आमिर हैरान हुए. तुरंत जवाब में एक्टर ने कहा- जो मैंने पहना है, वो अच्छा तो लग रहा है. मेरा स्टाइल जरा यूनिक है तो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आता.
फिर एक ट्रोल ने आमिर को कॉमेंट करते हुए लिखा- सर, मुझे ऐसा लगता है कि आप ड्रग्स लेते हो, आप इन्हें लेना बंद कर दो. आमिर को ट्रोल का यह कॉमेंट पढ़कर झटका लगा. एक्टर ने जवाब में कहा- क्या बोल रहे हो यार?
बता दें कि आमिर खान जब लाइव कर रहे थे तो बीच में 'सितारे जमीन पर' के डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने भी उन्हें कुछ मिनटों के लिए ज्वॉइन किया. चैट में म्यूजिक डायरेक्टर एहसान नूरानी भी नजर आए. कई फैन्स इस चैट में ऐसे थे, जो फिल्म के बारे में और डिटेल्स जानना चाहते थे, लेकिन उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई.
कब रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'? आमिर खान ने इतना जरूर बताया कि ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. साल 2008 में जो फिल्म आई थी 'तारे जमीन पर' उससे कहीं ज्यादा बेहतर और नेक्स्ट लेवल ये फिल्म होने वाली है. आमिर ने कहा- 'सितारे जमीन पर' फिल्म आप लोगों को हंसाएगी और काफी मनोरंजन करेगी. ये फिल्म पिछली फिल्म की सीक्वल नहीं है. इसके किरदार अलग होने के साथ स्टोरीलाइन भी बिल्कुल अलग है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था जो साल 2022 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. कुछ समय बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फेल होती ही नजर आई थी.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












