
स्कूल नहीं जाते 6 साल के बच्चे, परवरिश पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने दिया जवाब- कितने घटिया...
AajTak
‘बिग बॉस’ फेम सारा अरफीन खान ने ट्रोलिंग और पैरेंटिंग को लेकर खुलकर बात की है. सारा ने बताया कि वो अपने बच्चों को पारंपरिक स्कूल नहीं भेजतीं और उन्हें पास-फेल के दबाव से दूर रखती हैं. आलोचनाओं के बावजूद सारा अपने फैसलों पर कायम हैं और कहती हैं कि उन्हें कभी ‘मॉम गिल्ट’ नहीं होता.
बिग बॉस फेम सारा अरफीन खान ट्रोल्स का खूब शिकार होती हैं. वो अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करती हैं इस पर भी सवाल उठाए जाते हैं. इस बारे में सारा ने नाराजगी जताई है. सारा ने बताया कि वो बच्चों पास-फेल के चक्कर में नहीं डालना चाहतीं. इसलिए वो उन्हें होम ट्यूशन देती हैं. सारा ने बताया कि क्यों उन्होंने पैरेंटिंग का एक अलग रास्ता चुना है.
बच्चों पर किए भद्दे कमेंट्स
सारा ने बताया कि अब उन्होंने ट्रोलिंग में भी मजाक ढूंढना सीख लिया है. वो खुद उन कमेंट्स को पढ़ती हैं जहां उनके परिवार को ट्रोल किया जाता है.
फ्री प्रेस जरनल से बातचीत में सारा ने कहा-''किसी ने लिखा, ‘ये पावर कपल नहीं, पावर बेवकूफ हैं.’ अब बताइए, उन्हें हमारे बारे में क्या पता? उन्हें नहीं मालूम कि हमने कितने लोगों की जिंदगी बदली है, खासकर कोविड के दौरान- जब हमने लोगों की सोच और रिश्तों को सुधारने में कितना काम किया. और फिर ऐसे कमेंट्स करना? कितना ओछा नजरिया है. ज्यादातर कमेंट महिलाएं करती हैं, और वही उनकी सोच दिखाता है, क्योंकि आप जैसा दूसरों के बारे में सोचते हैं, वो असल में आपके अंदर की सोच को दिखाता है.”
निगेटिव कमेंट्स पढ़कर लगा बुरा
सारा ने बताया कि वे आम तौर पर निगेटिव कमेंट्स नहीं पढ़तीं, लेकिन कभी-कभी खुद को रोक नहीं पातीं. वो बोलीं,“सबसे बुरा तब लगता है जब लोग बच्चों पर निशाना साधते हैं. तब मैं सोचती हूं, ‘ये लोग कितने घटिया हैं.’ कभी-कभी मैं उदास होती हूं, और अगर उस वक्त ऐसे कमेंट पढ़ लूं, तो जवाब भी दे देती हूं. वरना तो हंसकर टाल देती हूं. मैं लिखती हूं, ‘क्या आपके माता-पिता ने आपको यही सिखाया है?’ क्योंकि अगर आप किसी की पत्नी, बच्चे या बेटी के बारे में बुरा बोलते हैं, तो वो आपके परिवार की परवरिश दिखाता है.”













