
सेट पर एक्टर्स के चलते हैं अफेयर्स, फराह खान का खुलासा, बोलीं- माहौल ही बहुत...
AajTak
कोरियोग्राफर्स और फिल्ममेकर्स की टॉप लिस्ट में शुमार फराह खान चर्चा में हैं. यूट्यूब चैनल के जरिए ये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी हैं. हाल ही में फराह, ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो 'टू मच' में नजर आईं. यहां उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे किए.
बॉलीवुड में अगर कोई कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर सबसे ज्यादा मशहूर हुआ है तो वो कोई और नहीं बल्कि फराह खान हैं. इन्होंने न सिर्फ डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाया है, बल्कि एक्टिंग भी कर चुकी हैं. साल 2012 में फराह 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में नजर आई थीं. हाल ही में ये ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो 'टू मच' में दिखीं. अपने एक्टिंग करियर को लेकर फराह ने यहां शो में खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि सेट पर एक्टर्स के अफेयर चलते हैं, जिसके बारे में किसी को पता नहीं लगता.
फराह खान ने खोली बॉलीवुड की पोल फराह ने कहा- सच कहूं तो मुझे नहीं पता मैंने ये क्यों किया था, लेकिन मैं इतना जानती हूं कि मैं फालतू बैठी थी और मेरे पास बोमन ईरानी की कॉल आई थी. संजय लीला भंसाली साहब मेरे घर आए थे और उन्होंने मुझे कहा था कि तुम रोज पूरा दिन सेट पर होती हो और बोमन, फराह के साथ काम करना सही रहेगा.
मैं एक बार एक्ट्रेस बनी थी, उसके बाद मुझे पता चल गया था कि मेरे बस में नहीं एक्टिंग और न ही मैं कर सकती हूं. ये मेरे लिए बना ही नहीं है. मुझे एक्टिंग कुछ खास समझ नहीं आई. आप बस जाओ सेट पर और वेट करो. मैंने बोमन से कहा कि अब मुझे पता लग रहा है कि आखिर एक्टर्स के सेट पर क्यों अफेयर्स चलते हैं. क्योंकि वो बैठे-बैठे बोर हो जाते होंगे. इसलिए कुछ कर ही लो.
ट्विंकल और काजोल के शो पर काफी सारे अफेयर्स की चर्चा हुई. फराह ने ये माना कि उम्र वाले लोग अपना अफेयर छिपाने में काफी अच्छे होते हैं, लेकिन वहीं जो यंग एक्टर्स होते हैं वो अपना अफेयर छिपा नहीं पाते हैं.
ट्विंकल-काजोल के शो पर हुई बातचीत बता दें कि फराह खान अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इसमें वो अपने कुक दिलीप को भी रखती हैं. रातोरात दिलीप काफी पॉपुलर हो गए. उनकी भी फैन फॉलोइंग बढ़ी है. साथ ही दिलीप को लेकर बीच में खबर आई थी कि उन्होंने यूट्यूब से इतना पैसा कमा लिया है कि वो चार मंजिला घर बनवा रहे हैं. जो कि बिहार में बन रहा है. फराह ने भी दिलीप की सैलेरी बढ़ाई है, ऐसी चर्चाएं भी हो रही थीं.
दिलीप और फराह जो यूट्यूब पर वीडियोज अपलोड करते हैं, उसमें वो एक बारी में एक सेलेब के घर जाते हैं और वहां खाना पकाते हैं. साथ ही घर भी दिखाते हैं. फैन्स को फराह का ये आइडिया काफी पसंद आ रहा है. वो उनके काम की सराहना भी कर रहे हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









