
सुष्मिता सेन के भाई से तलाक चाहती हैं Charu Asopa, बोलीं- 3 साल तक रोज मौके ही दिए...
AajTak
चारू असोपा ने अब अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो अपने हसबैंड को काफी चांस दे चुकी हैं और अब वो आपसी सहमति से तलाक चाहती हैं. हालांकि, राजीव सेन ने चारू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में उनसे छिपाया है.
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी वाइफ चारू असोपा की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. शादी के चंद दिनों बाद से ही राजीव और चारू के रिश्ते में आई दरार की खबरें जोरों पर बनी हुई हैं. लेकिन अब कपल के बीच की कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बात तलाक तक पहुंच गई है.
तलाक चाहती हैं चारू
चारू असोपा ने अब अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो अपने हसबैंड को काफी चांस दे चुकी हैं और अब वो आपसी सहमति से तलाक चाहती हैं. हालांकि, राजीव सेन ने चारू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में उनसे छिपाया है.
चारू असोपा ने Delhi Times संग बातचीत में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा- हर किसी को पता है कि हमारी शादी में पिछले तीन सालों से दिक्कतें आ रही हैं. जब से हमने शादी की है, मैंने हमेशा उन्हें मौके दिए हैं. पहले मैं अपने लिए देती थी और फिर मेरी बेटी के लिए. लेकिन एक चांस देते-देते तीन साल कब निकल गए मुझे पता नहीं चला.
पापा बनने के बाद बेबी के नाम का टैटू बनवाएंगे Ranbir Kapoor? बताया बच्चों संग कैसा है बॉन्ड
चारू ने आगे कहा- राजीव को ट्रस्ट इश्यूज हैं. मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. मैंने उन्हें सिंपल नोटिस भेजा था, जिसमें आपसी सहमति से अलग होने की बात कही थी, क्योंकि हमारी शादी में अब कुछ बचा भी नहीं है.













