सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पीबी सावंत का पुणे में निधन, इस कारण से आए थे चर्चा में
AajTak
जस्टिस पीबी सावंत महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल पर दिए गए अपने बयान के कारण चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि 'राज्यपाल ने महाराष्ट्र में स्थितियां खराब कर दी हैं, राज्यपाल ने जो किया वो असंवैधानिक है.'
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस पीबी सावंत का आज पुणे स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है. उनके परिवार वालों के मुताबिक वे पिछले पांच महीने से बीमार चल रहे थे. 90 साल से अधिक उम्र के पीबी सावंत का अंतिम संस्कार 16 फरवरी यानी कल सुबह करीब 10 बजे होगा. बीते दिनों जस्टिस पीबी सावंत महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल पर दिए गए अपने बयान के कारण चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि 'राज्यपाल ने महाराष्ट्र में स्थितियां खराब कर दी हैं, राज्यपाल ने जो किया वो असंवैधानिक है.'' सावंत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बारे में बोलते हुए कहा था कि ''चुनावों के बाद सबसे पहले विधानसभा का गठन किया जाता है. विधायकों की शपथ दिलवाई जाती है. विधायक फिर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. फिर सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं. लेकिन यहां तो सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर लिया गया.''More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.