
सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ में उगले कई राज, जेल से ही जैकलीन के लिये भेजता था फूल और चॉकलेट
Zee News
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस व प्रर्वतन निदेशालय कर रहा है और इन पैसों से चेन्नई में खरीदे गए बंगले और 16 महंगी गाड़ियों को जब्त किया गया है. इस मामले में सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल, जोकि मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस है, से भी पुछताछ की जा रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जैसे-जैसे पूछताछ की जा रही है, वैसे-वैसे कई राज खुलते जा रहे हैं. AIADMK पार्टी का 'दो पत्ती' निशान शशिकला की पार्टी को दिलवाने की कोशिश में साल 2017 से बंद सुकेश चंद्रशेखर से 200 करोड़ की उगाही के मामले में पूछताछ की जा रही है. उसके बयान के बाद ED ने एक्टर जैकलीन फर्नांडिस से 5 घंटे पूछताछ की. क्योंकि सुकेश से पूछताछ में पता चला था कि वो जेल में बैठकर ही जैकलीन को फोन किया करता था. स्पूफ कॉल के जरिये वो बड़ा अधिकारी बन कर फोन किया करता था, हालांकि जांच अधिकारियों ने ये नहीं बताया कि किस सिलसिले में ये बातें हो रही थीं, लेकिन ये बताया कि बातें इस कदर बढ़ गई थीं कि जेल से ही सुकेश जैकलीन के लिये फूल और चॉकलेट भिजवाने लगा था. जांच एजेंसियों के मुताबिक कई और नामी एक्टर और डायरेक्टर भी सुकेश के झांसे में आ चुके हैं और आने वाले दिनों में उन्हें भी पूछताछ के लिये बुलाया जाएगा. जांच के मुताबिक सुकेश इन लोगों से फिल्म में पैसा लगाने और फिल्म बनाने को लेकर भी बात कर रहा था, अब ये जानना जरूरी है कि सुकेश ने इन लोगों को किस तरह से झांसे में लिया और क्या इन लोगों तक पैसे पहुंचाए या इनसे लिये. दोनों ही बातें आगे फिल्म से जुड़े इन लोगों से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगी.
Indian Navy Women Officers: भारतीय नौसेना आज के समय दुनिया में सबसे ताकतवर और खतरनाक सेनाओं में अपना नाम बनाए हुए है. नौसेना ने कई बार देश की सुरक्षा और मिशनों में बड़ी भूमिका निभाई है. दुश्मनों को जवाब देने के लिए नौसेना हमेशा तैयार रहती है. नौसेना में कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने अपने दम पर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.

INS Aridaman: भारतीय नौसेना जल्द ही अपनी सबसे एडवांस्ड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS अरिदमन को फ्लीट में शामिल करने वाली है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि यह पनडुब्बी अब अंतिम ट्रायल्स में है. जल्दी ही ऑपरेशनल हो जाएगी. अरिहंत-क्लास की यह तीसरी SSBN सबमरीन अब तक की सबसे शक्तिशाली मानी जा रही है. जो भारत की परमाणु क्षमता को एक नए स्तर पर पहुंचाने वाली है.

36 MW Class Gas Turbine Engine: नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि नौसेना अब पूरी तरह स्वदेशी 36 मेगावॉट क्लास गैस टर्बाइन इंजन, अगली पीढ़ी की डीजल-इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम. फुल-इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन तकनीक विकसित कर रही है. इनका पहला ऑपरेशनल संस्करण 2029 में नौसेना के जहाजों पर आने की उम्मीद है.

Navy Day 2025: भारत की सेनाएं मिलकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभती हैं. हर साल देश में सेनाओं के हौसले बढ़ाने के लिए दिवस मनाए जाते हैं. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के लिए आज से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?








