
सीरियल 'सांस' की रोमांटिक जोड़ी कैसे बनी फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में मां-बेटे की जोड़ी?
AajTak
1998 में स्टार प्लस के सीरियल सांस में रोमांस करने वाले प्रिया और गौतम यानी नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह की जोड़ी 90 के दशक में टीवी की फेमस जोड़ी हुआ करती थी. सीरियल में पति पत्नी का किरदार निभाकर इस जोड़ी ने अपने दर्शकों का दिल जीता लेकिन अब यही जोड़ी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में मां-बेटे का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही है.
1998 में स्टार प्लस के सीरियल सांस में रोमांस करने वाले प्रिया और गौतम यानी नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह की जोड़ी 90 के दशक में टीवी की फेमस जोड़ी हुआ करती थी. सीरियल में पति पत्नी का किरदार निभाकर इस जोड़ी ने अपने दर्शकों का दिल जीता लेकिन अब यही जोड़ी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में मां-बेटे का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही है. फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में नीना गुप्ता ने सरदार कौर का किरदार निभाया है जिसमें वो एक 90 साल की बुजुर्ग महिला बनी हैं. कंवलजीत सिंह इस फिल्म में उनके बेटे गुरकीरत सिंह का किरदार निभा रहे हैं. आजतक के साथ बातचीत में फिल्मों और सीरियल में रिश्तों के बदलफेर को लेकर नीना गुप्ता ने हंसते हुए कहा कि, "हां मैं सबको चौंक़ा देती हूं और एक्टर होने का यही तो एक मज़ा है की आपको अलग-अलग समय पर अलग- अलग रूप धारण करने पड़ते हैं. मुझे भी बहुत मज़ा आया ये किरदार निभाकर क्योंकि मेरे लिए ये बहुत ही चैलेंजिंग रोले था." 'सरदार का ग्रैंडसन' फिल्म में नीना गुप्ता का मुख्य किरदार है. 62 साल की नीना गुप्ता ने इस फिल्म में 90 साल की एक ऐसी बुजुर्ग का किरदार निभाया है जिसका नाम है सरदार कौर. 90 साल का दिखने के लिए नीना गुप्ता को प्रोस्थेटिक मेकअप भी कराना पड़ा है. अपने किरदार और लुक के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा, "सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है. आपने नोटिस किया होगा जो आईपैड का कवर है वो भी एक बड़े स्टाइल से बनाया गया. मेरी व्हील चेयर देखिए, वो डेकोरेट करके इतनी सुन्दर बनाई है, वैसी व्हील चेयर मैंने कभी नहीं देखी और मेरे प्रोस्थेटिक्स पर बहुत मेहनत की है हम सब लोगों ने और पूरी प्रोडक्शन टीम ने जो बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्म में उभर कर आया. इन सब चीज़ों ने मेरी बहुत मदद की है एक कलाकार होने के नाते परफॉर्म करने में."More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












