
सिर्फ टिप के पैसों से खरीदी 10 लाख की कार, आखिर ऐसा क्या करता है ये शख्स
AajTak
सिर्फ टिप के पैसों से एक शख्स ने 10 लाख की कार खरीद ली. ये क्रूज शिप पर काम करता है और दूसरे लोगों को भी अपने रील्स और कंटेंट के जरिए क्रूज पर करियर बनाने के लिए मोटिवेट करता है. जानते हैं आखिर ये शख्स क्रूज पर ऐसा क्या काम करता है, जिससे इसे इतने पैसे मिलते हैं.
इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के दावे करते अपने कंटेंट शेयर करते दिख जाते हैं. ऐसे ही एक भारतीय शख्स ने टिप के पैसे से 10 लाख रुपये की कार खरीदने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना रील शेयर किया है. उसने दावा किया है कि वह क्रूज शिप पर काम करता है और टिप में मिलने वाले पैसे को सेव कर उसने 10 लाख रुपये की कार खरीद ली.
क्रूज शिप पर काम करने वाले इस शख्स का दावा है कि वह अलग-अलग जहाजों पर काम करते हैं और क्रूज शिप व्लॉगर भी है. वह जहाज पर बिताए क्षणों को कैमरे में कैदकर सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. उसने ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उसने काम पर मिले टिप से 10 लाख रुपये की कार खरीदी है.
सिर्फ टिप्स से कार खरीदने का दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @pravinjoshilkar_cruisevlogger नाम के हैंडल से एक तस्वीर शेयर करते हुए, अपने इस पोस्ट के जरिए उसने शिप पर मौजूद यूरोपीय और अमेरिकी मेहमानों को अच्छी-खासी और कैश टिप देने के लिए धन्यवाद दिया.
प्रवीण जोशीलकर नाम के इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है - जब आप क्रूज शिप पर काम करते हैं, तो आप टिप्स से सब कुछ खरीद सकते हैं. उसने बताया है कि वह अपनी सैलरी को सेव कर लेते हैं. उनका काम सिर्फ टिप्स से चल जाता है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि वेतन भविष्य के लिए है भाई. शेयर किए तस्वीर में वह अपनी कार के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं.
लोगों को क्रूज पर करियर बनाने के लिए करते हैं प्रेरित प्रवीण जोशीलकर के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह क्रूज शिप कंटेंट क्रिएटर हैं और एक इटालियन क्रूज शिप पर बटलर का काम करते हैं.वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने होटल मैनेजमेंट कर रखा है और अपने वीडियो और रील्स से लोगों को क्रूज पर करियर बनाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.
उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है - बधाई हो भाई, आगे बढ़ते रहो. दूसरे ने लिखा है - बहुत खूब भाई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है - मैं ऐसी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता हू.

Aaj 8 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि शाम 16.03 बजे तक फिर पंचमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- कर्क में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.52 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.20 बजे से सुबह 09.37 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली के बेतरतीब और तेज़ रफ्तार ट्रैफिक पर एक जर्मन पर्यटक का वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही भारतीय और जर्मन ड्राइविंग संस्कृति के फर्क को लेकर सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू हो गई है. लोग दोनों देशों की सड़क व्यवस्था, ट्रैफिक नियमों के पालन और ड्राइविंग अनुशासन की तुलना करते नजर आ रहे हैं.

AI Glasses का एक डेमो वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक आदमी हर अनजान शख्स का नाम देख सकता है. Google AI Glasses अनजान लोगों का फेस स्कैन करके उनकी डिटेल्स को बताता है. ये ग्लासेस बिना किसी सरकारी डेटा बेस के काम करते हैं. यह यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.










