
सिकंदर के वीडियो में दिखने से किरण का इनकार, बोलीं- मैंने लिपस्टिक नहीं लगाई है
AajTak
किरण की शक्ल हालांकि नहीं दिखाई दी. मगर उनका पैर दिख रहा था और अपने पैर के जरिए ही इशारा करके वे अपना हाल बयां कर रही थीं. उनकी आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है. बता दें कि किरण खेर का कैंसर का इलाज चल रहा है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.
एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन किरण खेर अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिए उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट भी देते रहते हैं. हाल ही में सिकंदर खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया जिसमें अनुपम खेर और किरण खेर नजर आ रहे थे. किरण की शक्ल हालांकि नहीं दिखाई दी. मगर उनका पैर दिख रहा था और अपने पैर के जरिए ही इशारा करके वे अपना हाल बयां कर रही थीं. उनकी आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है. बता दें कि किरण खेर का कैंसर का इलाज चल रहा है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.More Related News













