
सिंगर जुबीन गर्ग डेथ केस... असम पुलिस ने दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट परिजनों को सौंपी
AajTak
असम पुलिस ने सिंगर जुबीन गर्ग की दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उनकी पत्नी गरिमा सैकिया को सौंप दी है. इससे पहले गुरुवार को उन्हें सिंगापुर में की गई पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दी गई थी. विशेष जांच टीम (SIT) की देखरेख में यह रिपोर्ट गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में किए गए पोस्टमॉर्टम के आधार पर तैयार की गई थी.
सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के बाद उनके फैंस गम में डूबे हुए हैं. सिंगर की मौत के मामले की जांच भी चल रही है कि आखिर मौत के पीछे वजह क्या था. अब इस मामले में जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी गई है. इससे पहले गुरुवार को उनके पास सिंगापुर में की गई पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पहुंचाई गई थी.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) का एक अधिकारी गरिमा के घर काहिलिपारा इलाके में गया और दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उन्हें सौंपी. इस रिपोर्ट में गर्ग की मौत के कारणों का विस्तृत ब्योरा शामिल है और इसे उनके अंतिम संस्कार से पहले 23 सितंबर को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में किया गया था.
पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा सैंपल केंद्रीय फोरेंसिक लैबोरेटरी (CFL) दिल्ली भेजा गया, जहां उसकी जांच की गई. इसके तहत उनकी मौत के पीछे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: जुबीन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, लगे हैं सिंगर की हत्या में शामिल होने के आरोप
दरअसल, सिंगर जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी. नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे थे. इस इवेंट को श्यामकानु महंता और उनकी कंपनी ने आयोजित किया था. इस मामले में फेस्टिवल आयोजक, जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उनके दो टीम मेंबर शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंता को अरेस्ट किया गया है और उन्हें 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
असम सरकार ने इस मामले में एक एकल न्यायिक आयोग भी गठित किया है, जो मामले की जांच कर रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य सरकार ने सिंगापुर में की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट गरिमा को सौंप दी. उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट सार्वजनिक करना गरिमा का अधिकार है. इस बीच, पुलिस और SIT की टीम लगातार सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









