
सामने आई लीजा हेडन की बेटी की पहली तस्वीर, पति ने बताया नाम
AajTak
लीजा के हसबैंड डिनो ललवानी ने पहली बार इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है. अपने अकाउंट पर उन्होंने पहली तस्वीर पत्नी लीजा और बेटी लारा की शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने एक स्पेशल नोट भी लिखा.
एक्ट्रेस लीजा हेडन अपनी थर्ड प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियों में थीं. बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीरें और प्रेग्नेंसी में उनका मेन्टेंड फिगर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. डिलीवरी के बाद अब लीजा ने पहली बार बेटी की तस्वीर साझा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हसबेंड डिनो ललवानी द्वारा साझा की गई फोटोज को री-शेयर किया है. फोटोज में लीजा ब्लैक ओवरकोट में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी बेटी लारा व्हाइट बेबी ड्रेस में हैं. बेटी को गोद में लिए लीजा उसे निहारती देखी जा सकती हैं.More Related News













