
साक्षी को मारकर यहां फेंका चाकू, बदलता रहा बस, पुलिस शिकंजे में सच उगल रहा है हत्यारा साहिल
AajTak
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी हत्याकांड ने सभी को दहलाकर रख दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहिल को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस आज उसे कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी. फिलहाल अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं.
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग साक्षी की बेरहमी से हत्या करने वाले साहिल ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए. उसने पुलिस को बताया कि वह हत्या के बाद उसने हथियार को कहां छिपाया? इसके बाद वह कहां गया? इन खुलासों से आरोपी को सजा दिलाने में पुलिस आसानी होगी.
लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि साहिल ने उसे चाकू से 16 बार जख्मी किया. आरोपी ने उसकी गर्दन पर 6 बार और पेट पर 10 बार वार कर उसे मार डाला. वहीं पीड़ित मां और पिता आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं.
सूत्रों के हवाले से पिता चला है कि आरोपी साहित ने पुलिस को बताया कि वह हत्या करने के बाद सबसे पहले रिठाला गया, वहां उसने हत्या में इस्तेमाल किए हथियार फेंक दिया. इसके बाद वह बस पकड़कर बुलंदशहर भाग गया था. हत्या के बाद साहिल ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.
साहिल ने एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को गुमराह करने के हर तरीके अपनाए. उसने बुलंदशहर जाने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसें बदली थीं. फिलहाल पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड की मांग करेगी. आरोपी मैकेनिक है, एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है.
वहीं, साक्षी को लेकर सूत्रों का कहना है कि उसका एक साल पहले प्रवीण नाम के लड़के सा ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद उसे साहिल से लगाव हो गया. मगर, साक्षी की दोबारा प्रवीण से बातचीत शुरू हो गई थी और उसने साहिल से दूरियां बना ली थीं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसने प्रवीण के नाम का टैटू भी बनवा लिया था.
यही बात साहिल को नागवार गुजर रही थी. इसी के चलते शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही वारदात के पीछे की असल वजह का खुलासा होगा.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










