
साक्षी का मर्डर पूरी दुनिया ने देखा, फिर क्यों चश्मदीद और सबूत जुटा रही है दिल्ली पुलिस? जानिए वजह
AajTak
वारदात के बाद पकड़े जाने पर आरोपी साहिल ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. उसने वारदात की सीसीटीवी देखकर उसमें खुद को पहचाना और साक्षी के होने की बात भी कही. वो साफ कह रहा है कि उसी ने साक्षी को मारा है. लेकिन फिर भी पुलिस को चश्मदीद और सबूतों की तलाश है.
Sakshi Murder Case: साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया. इस लाइव मर्डर की तस्वीरें देखकर लोगों का कलेजा बैठ गया. आरोपी साहिल ने साक्षी का कत्ल करते हुए वहशीपन की सारी हदें पार कर दी. एक के बाद एक चाकू से ताबड़तोड़ वार... फिर पत्थर से कुचलना. ये सब देखकर पुलिस भी हैरान है. कातिल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है और अब पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को फिर से समझने की कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में साहिल को मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था. आइए जानते हैं कि पुलिस क्यों और कैसे कर रही है आगे की तफ्तीश?
चश्मदीद और सबूतों की तलाश वारदात के बाद पकड़े जाने पर आरोपी साहिल ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. उसने वारदात की सीसीटीवी देखकर उसमें खुद को पहचाना और साक्षी के होने की बात भी कही. वो साफ कह रहा है कि उसी ने साक्षी को मारा है. लेकिन फिर भी पुलिस को चश्मदीद और सबूतों की तलाश है. ऐसे सवाल उठता है कि जब कातिल खुद कह रहा है कि कत्ल उसी ने किया है. वो अपना गुनाह कुबूल कर रहा है, तो आखिर पुलिस इतनी कवायद क्यों कर रही है?
अहम होते हैं सर्पोटिंग एविडेंस इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की. उन्होंने बताया कि अगर एक सबूत को दूसरे सबूतों के साथ जोड़ दिया जाता है, तो वो एक ठोस सबू बन जाता है. मान लीजिए किसी ने आरोपी को चाकू मारते देखा, तो सर्पोटिंग एविडेंस ये होगा कि पीड़ित के शरीर पर चाकू मारने के घाव हों. लेकिन वो चाकू का घाव है, इसके लिए मेडिकल जांच होगी. जिसमें कहा जाएगा कि पीड़ित को धारदार हथियार से चोट आई है. और इसके बाद पुलिस वो चाकू बरामद भी कर लेती है. तो ये पूरा सिक्वेंस हो जाएगा कि इस चाकू से आरोपी ने हमला कर पीड़ित को जख्मी किया और घाव साफ दिख रहे हैं. मेडिकल रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है. वो आगे बताते हैं कि एक सबूत के तहत ये भी पता चल जाता है कि चाकू कहां से और कब खरीदा गया. ये सारी श्रंखला आपस में जुड़ जाए तो सबूत ठोस बन जाता है.
बयान की अहमियत बयान को लेकर वो बताते हैं कि पुलिस अभिरक्षा में दिया गया मुल्जिम का बयान अदालत में मान्य नहीं होता है. जब तक कि वो बयान एविडेंस एक्ट की धारा 27 के तहत पुष्ट ना हो. कोर्ट में भी आरोपी के संबंधित बयान ही मान्य होते हैं. जैसे कि आरोपी ने चाकू से कत्ल किया और पुलिस ने उसी की निशानदेही पर वो चाकू बरामद कर लिया. इसके बाद आरोपी कोर्ट को घटना के बारे में बताता है कि लेकिन वहां उसके बयान का वो हिस्सा ही मान्य होगा, जिसमें वो कह रहा है कि जो चाकू पुलिस ने बरामद किया है, उसी से मैंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इस कारण पुलिस ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाती है.
धारा 164 के तहत बयान जांच विशेषज्ञ उक्त पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अगर मुल्जिम पुलिस के सामने कह रहा है कि मैंने अपराध किया. मैंने किसी को मारा. मैं ही मुल्जिम हूं. तो पुलिस के समक्ष दिए गए उसके ये बयान अदालत में कोई मायने नहीं रखते. इसके लिए पुलिस को अगर ये विश्वास है कि आरोपी अदालत के समक्ष वही बयान देगा, जो उसने पुलिस के सामने दिया है तो वो अदालत में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की अर्जी लगाती है.
मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान इसके बाद अदालत में मुल्जिम को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है. जहां मजिस्ट्रेट उस मुल्जिम से पूछता है कि क्या तुम इकरार-ए-जुर्म करना चाहते हो? अगर मुल्जिम कहता है हां, तो मजिस्ट्रेट उसे ये बताते हैं कि ये तुम्हारे खिलाफ भी जा सकता है. इसके बावजूद भी अगर वो मुल्जिम कहता है कि वो इकरार-ए-जुर्म करता है और बयान देना चाहता हूं. तो वो मजिस्ट्रेट किसी दूसरे मजिस्ट्रेट को उसके बयान दर्ज करने के लिए नियुक्त करता है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








