
सलमान या शाहरुख, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा राज? फिल्मी कैलेंडर बुक, जानें कब किसकी फिल्म होगी रिलीज
AajTak
अगले साल आने वाले A-लिस्ट स्टार्स की अपकमिंग फिल्मों की बुकिंग डेट मिस करेंगे तो बहुत पछताएंगे. अगले साल मकर संक्रांति से लेकर क्रिसमस तक, सारी फेस्टिव डेट्स बुक हो चुकी हैं. बताते हैं कि अगले साल कौन कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
शाहरुख खान, सलमान खान या फिर प्रभास...आखिर किसके नाम रहेगा 2023? सवाल बड़ा है, तभी तो इसका जवाब पाने के लिए आपको लंबा इंतजार भी करना पड़ेगा. अभी 2023 आने में वक्त है. मगर अगले साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों को लेकर सनसनी अभी से फैल चुकी है. बज बनना लाजमी भी है क्योंकि 2023 में सलमान, शाहरुख, प्रभास, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर अपनी धमाकेदार फिल्मों के साथ एंटरटेनमेंट का लेवल हाई करने आ रहे हैं.
2023 में बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा राज?
इन बिग बजट फिल्मों को हिट कराने के लिए मेकर्स ने अभी से दांव खेल दिया है. अगले साल मकर संक्रांति से लेकर क्रिसमस तक, सारी फेस्टिव डेट्स बुक हो चुकी हैं. तो चलिए आपकी बेकरारी को देखते हुए हम बताते हैं कि अगले साल कौन कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ताकि आप अपनी डेट्स अभी से खाली रखें और एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज पा सकें.
रिलीज से पहले Shah Rukh Khan की Jawan ने कमाए करोड़ों, भारी भरकम अमांउट में बिके OTT राइट्स!
-मकर संक्रांति पर प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष रिलीज होगी.
-रिपब्लिक डे पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पठान बनकर धमाकेदार कमबैक मारेंगे. फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में दिखेंगे.













