
सरकार बनाने में पाकिस्तान के दखल पर बोला तालिबान
AajTak
तालिबान की सरकार बनने से कुछ समय पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ ने हक्कानी नेटवर्क से बात की थी और इसके बाद तालिबान ने सरकार बनाते हुए शीर्ष नेतृत्व की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से ही तालिबान पर आरोप लग रहे हैं कि उनके सरकार के गठन में पाकिस्तान का प्रभाव रहा है. हालांकि तालिबान ने इससे साफ इंकार किया है.
तालिबान की सरकार बनने से कुछ समय पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ ने हक्कानी नेटवर्क से बात की थी और इसके बाद तालिबान ने सरकार बनाते हुए शीर्ष नेतृत्व की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से ही तालिबान पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी सरकार के गठन में पाकिस्तान का प्रभाव रहा है. हालांकि, तालिबान ने इससे साफ इनकार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images) तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान का हस्तक्षेप एक अफवाह है और ये अफवाह पिछले 20 सालों से फैलाई जा रही है. हम किसी को भी अपने आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी देने की इजाजत नहीं देते हैं. कुछ तत्व हैं जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में दरार पैदा करना चाहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.

ग्रीनलैंड में अमेरिका और नाटो देश अब सीधे आमने सामने आ गए हैं. ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस के तहत स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नार्वे समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में अपनी सेनाएं भेजनी शुरू कर दी है. यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार के बयानों के बाद उठाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि फ्रांस की सेना का पहला दस्ते पहले ही रवाना हो चुका है और आगे और सैनिक भेजे जाएंगे.









