
सरकारी जमीन पर बिना लाइसेंस क्लब चलाने की छूट... गोवा क्लब के मालिक को किसका था सपोर्ट?
AajTak
गोवा के बर्च बाई रोमियो लेन हादसे में 25 मौतों के बाद खुलासा हुआ कि लूथरा ब्रदर्स वागातोर बीच पर सरकारी जमीन पर अवैध क्लब चला रहे थे, जहाँ सुरक्षा नियमों का पालन नहीं था. शिकायतों और कोर्ट आदेशों के बावजूद सिर्फ दिखावटी कार्रवाई हुई. हादसे के बाद क्लब सील किया गया. दोनों भाइयों पर LOC जारी है और वे फुकेट भाग गए. सौरभ की कई क्लब चेन और दुबई संपत्ति की जानकारी सामने आई.
गोवा में हुई बर्च बाई रोमियो लेन की भयावह आग की घटना के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. लूथरा ब्रदर्स का एक और क्लब वागातोर बीच की पहाड़ी पर बनाया गया था, जो पूरी तरह अवैध रूप से संचालित हो रहा था. यहां न तो फायर सेफ़्टी के नियम लागू थे और न ही अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह कि क्लब सरकारी जमीन पर बना था.
सब कुछ अवैध तरीके से चल रहा था इस गंभीर उल्लंघन की शिकायतें पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कोस्टल जोन रेगुलेटरी बोर्ड और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग तक की गईं, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता रवि हरमालकर को लूथरा ब्रदर्स की ओर से धमकियां तक मिलीं.
कोर्ट के आदेश के बावजूद दिखावटी कार्रवाई की गई मामला आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट (गोवा बेंच) पहुंचा, जिसने क्लब को गिराने का आदेश दिया. लेकिन आदेश का सिर्फ औपचारिक पालन कर हल्की-फुल्की तोड़फोड़ की गई और क्लब चलता रहा. कोर्ट अवमानना याचिका पर पर्यटन विभाग ने भी डिमोलिशन आदेश दिए, फिर भी सिर्फ दिखावटी कार्रवाई हुई. क्लब दोबारा बीच पर लकड़ी के प्लैंकों, कीलों और जोड़ के सहारे तैयार कर ग्राहकों को सेवाएं देता रहा.
कैसे सील हुआ क्लब? आखिरकार बर्च हादसे में 25 लोगों की मौत और कई घायल होने के बाद सरकार हरकत में आई और इस क्लब को सील कर दिया गया. विजुअल से दिखा कि क्लब बीच पर ही मौजूद है और हाई टाइड में समुद्री लहरें सीधे इसके लॉफ्ट से टकराती हैं. हरमालकर ने इसे “टिक-टिक करता टाइम बम” बताया और कहा “किसी भी वक्त फिर से एक दुर्घटना हो सकती थी.”
लूथरा ब्रदर्स को संरक्षण कौन दे रहा था? कानून तोड़ते हुए, सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करते हुए, बिना लाइसेंस क्लब चलाने के बावजूद, किसने इन्हें खुली छूट दी? हरमालकर का दावा है कि लूथरा ब्रदर्स की राजनीतिक रसूख इतनी मजबूत है कि उन्हें IAS और IPS अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त था.
बर्च हादसा और फरार आरोपी गोवा के अर्पोरा स्थित ‘बर्च बाई रोमियो लेन’ क्लब में हुई आग ने सब कुछ राख कर दिया. यह स्थिति अपूरणीय दुख और भारी पीड़ा का क्षण था, यह बयान क्लब के मालिक सौरभ लूथरा ने दिया. हादसे में 25 लोगों की मौत हुई. 6 अन्य घायल हुए.

महाराष्ट्र के नासिक जिले के वनी क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें इनोवा कार खाई में गिर गई और उसमें सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई. यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन करके गाड़ी से वापस लौट रहे थे. घाट इलाके के गणेश पॉइंट के पास ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया और कार खाई में गिर गई. इस दुर्घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

कोर्ट ने राज्य सरकार से क्यूबिकल की व्यवस्था करने को कहा है और कहा कि वकीलों को ऑनलाइन बहस के लिए उचित जगह मिलनी चाहिए. इसके अलावा, चुनाव से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई हुई, जिनमें कुछ खारिज और कुछ वापस ली गईं। कोर्ट ने यह कदम तब उठाया जब पता चला कि कई वकील मजबूरी में अपनी कारों में बैठकर ऑनलाइन सुनवाई में जुड़ रहे हैं.

इंडिगो का ऑपरेशनल संकट सातवें दिन तक जारी रहा, अब तक 3900 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में भारी नाराजगी है. सवाल उठ रहे हैं कि हाई-प्रोफाइल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स समय रहते सक्रिय क्यों नहीं हुए. बयान में दावा किया गया कि बोर्ड पहले दिन से ही शामिल था, लेकिन जानकारों का कहना है कि यह घबराहट का संकेत है. सरकार जांच कर रही है और DGCA ने CEO से जवाब मांगा है. स्थिति इंडिगो के लिए अभूतपूर्व है.

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में अगले साल होने वाले चुनावों में एनडीए बड़ी जीत दर्ज करेगा। अमित शाह ने यह भी कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों की जनता ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को नकार दिया है. इस प्रकार एनडीए को चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। यह बयान आगामी राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है और चुनाव में जनता के रुझान को दर्शाता है। अमित शाह की इस घोषणा से राजनीतिक हलचल तेज होने की संभावना है और सभी राजनीतिक दल इसे ध्यान से देख रहे हैं।









