
सब्यासाची ने कटरीना को नहीं पहनाया नया डिजाइन, सेम लहंगे-जूलरी में दिख चुकीं मसाबा
AajTak
एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब मिसेज कौशल बन चुकी हैं. इन्होंने अपनी शादी पर डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार किया लहंगा पहना था. हाल ही में सोशल मीडिया पर डिजाइनर ने कटरीना कैफ के लहंगे की डीटेल्स शेयर कीं. हालांकि, कटरीना के लहंगे में वैसे तो कुछ खास और अलग नहीं था, लेकिन यूजर्स की नजर मसाबा गुप्ता के एक पुराने फोटोशूट पर जरूर पड़ी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब मिसेज कौशल बन चुकी हैं. इन्होंने अपनी शादी पर डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार किया लहंगा पहना था. हाल ही में सोशल मीडिया पर डिजाइनर ने कटरीना कैफ के लहंगे की डीटेल्स शेयर कीं. हालांकि, कटरीना के लहंगे में वैसे तो कुछ खास और अलग नहीं था, लेकिन यूजर्स की नजर मसाबा गुप्ता के एक पुराने फोटोशूट पर जरूर पड़ी.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












