
'सबने कहा था हिट नहीं होगी गदर, आज सीक्वल आ गया है', बोले राइटर शक्तिमान
AajTak
'Gadar2' अपनी रिलीज के तर्ज पर है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी खासा बज है. फिल्म के डायलॉग्स रिलीज से पहले ही वायरल हो रहे हैं. आईए मिलते हैं, जिन्होंने गदर की कहानी लिखी है.
'दहेज में कहीं लाहौर न ले जाए...' जैसे डायलॉग्स के साथ जब फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया, तो सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त तारीफ हुई. ट्रेलर के बाद से ही इसके डायलॉग्स और धुंआधार एक्शन की चर्चा है. आज से 22 साल पहले भी गदर अपनी दमदार डायलॉग्स की वजह से फैंस के बीच काफी पॉप्युलर हुआ था. बता दें, इन डायलॉग्स का क्रेडिट जाता है फिल्म के राइटर शक्तिमान तलवार को. शक्तिमान हमसे फिल्म की राइटिंग और गदर की जर्नी पर बातचीत करते हैं.
गदर की कहानी खुद के परिवार से प्रेरित राइटर शक्तिमान के लिए गदर की कहानी थोड़ी सी पर्सनल है. दरअसल शक्तिमान के परिवार को भी पार्टीशन के बाद से पाकिस्तान से रातोरात इंडिया आना पड़ा था. आज भी उनके परिवार की आंखों में अपना शहर छोड़ने का दर्द है. शक्तिमान बताते हैं, गदर की कहानी को लेकर इमोशनल होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि मेरे परिवार ने पार्टिशन का दंश झेला है. हमारा परिवार पाकिस्तान से पहले पंजाब आया और फिर दिल्ली आकर शिफ्ट हो गया था. घर पर अक्सर वहां की कहानियां सुनी हैं. जब गदर की कहानी लिख रहा था, तो मैंने अपने परिवार के कुछ किस्सों को भी इस कहानी में जगह दी थी. शायद यह वजह भी रही होगी कि लोगों को इसके इमोशन ने ट्रिगर किया होगा.
विदेशी लोकेशन नहीं है, हीरो सीनियर है, नहीं चलेगी फिल्म गदर जब रिलीज हुई थी, तो किसी ने उसके इस तरह की सक्सेस की कल्पना की थी. गदर ने वाकई में थिएटर्स में गदर मचा दिया था. इस पर शक्तिमान बताते हैं, हां, उस वक्त जब मैं कहानी लिख रहा था. माहौल ऐसा बना था कि अब बिना किसी विदेशी लोकेशन की फिल्म हिट ही नहीं हो सकती है. उस पर जो सीनियर एक्टर्स हैं, वो भी नहीं चल रहे थे. कईयों ने कहा कि तुम जो लिख रहे हो, वो ट्रेंड में नहीं है, नहीं चलेगी. हालांकि फिल्म की सक्सेस ने यह साबित कर दिया था कि कहानी अगर अच्छी और इमोशनल हो, तो लोगों को जरूर कनेक्ट करेगी. न ही हमारी फिल्म में कोई विदेशी लोकेशन था और न ही उसमें कुछ ग्लैमरस चीजें थी. बावजूद लोगों ने फिल्म की हर चीज को अपने दिल से अपनाया था.
यशराज का वो कॉल नहीं भूल सकता फिल्म के सक्सेसफुल हो जाने के बाद पूरी दुनिया सनी देओल, अमिषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा को बधाई दे रही थी. सारा लाइमलाइट स्टार्स के ले जाने बावजूद यशराज ने इसके असल हकदार को पहचानते हुए कॉल किया था. शक्तिमान वो किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं, मुझे यशराज जी का कॉल आया था. उस वक्त मैं बाथरूम में नहा रहा था और मेरी पत्नी ने कॉल उठाया. जैसे उसने कहा कि यशराज का कॉल है, मैं दौड़ता हुआ बाथरूम से निकला और फोन उठाया. उधर से कॉल पर आवाज आई कि शक्तिमान मैं यशराज बोल रहा हूं. मैंने तुम्हारा नंबर किसी ने मंगवाया है. दिल्ली में हूं और यहां फिल्म देखा है. सच बताऊं, मुझे तुम्हारा काम सबसे बेहतर लगा है. मैं साथ काम करना चाहता हूं. किसी अच्छी स्क्रिप्ट पर साथ में काम करते हैं. मैं उनसे मिला भी, मेरी स्क्रिप्ट भी सुनाई, उन्हें अच्छा नहीं लगा. उन्होंने मुझे यही कहकर मना किया था कि मैं इस तरह की फिल्म नहीं बना पाऊंगा.
शक्तिमान आगे कहते हैं, गदर की सक्सेस के बाद मैं चार प्रोजेक्ट्स में जुड़ा था. किस्मत देखिए, चारों ही फिल्में अपनी किन्हीं वजहों की वजह से रिलीज नहीं हो पाई. सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं पाई थी. एक तरफ गदर की सक्सेस और उसके बाद कुछ भी नहीं. हालांकि इस बात से मैं पूरी तरह वाकिफ हूं कि आर्ट का जो ये फील्ड है, कुछ ऐसा ही होता है. हर दिन एक सा नहीं होता है. मैंने अपनी उम्मीद और हिम्मत को टूटने नहीं दिया. मैं इस बीच इंडोनेशिया के टीवी शो के लिए कहानियां लिखने लगा. वहां के प्रोड्यूसर चाहते थे कि मैं वहां शिफ्ट होकर उनके लिए काम करूं. मैंने मना कर दिया और यहीं से डीडी ड्राफ्ट और मेल के जरिए उनके शोज लिखता रहा. मेरे शोज हिंदी में लिखे जाते, जो अगले दिन पहुंचते और उसे ट्रांसलेट कर उसके अगले दिन शूटिंग चलती. यह सिलसिला लगभग पांच साल तक चलता रहा.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











