
सच में होते हैं खून चूसने वाले 'वैम्पायर'? महिला का दावा- इन्होंने बना रखी है सीक्रेट सोसाइटी
AajTak
खून पीने वाले वैम्पायर के अस्तित्व को लेकर अक्सर कई तरह की कहानियां कही-सुनी जाती हैं. कहा जाता है कि असल जिंदगी में भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो वैम्पायर की तरह लोगों का खून पीते हैं और इनकी एक अलग सीक्रेट सोसाइटी है.
सदियों से वैम्पायरों की कहानियां लोगों को आकर्षित करती रही हैं. प्राचीन लोककथाओं से लेकर आधुनिक पॉप संस्कृति तक, खून पीने वाले प्राणियों की छवि ने एक रहस्यमयी और रोमांटिक आकर्षण बना रखा है. वैम्पायर की दुनिया के प्रति सम्मोहन की ऐसी ही एक कहानी सिडनी की एक युवती, क्रिस्टल (बदला हुआ नाम)से भी जुड़ा है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टल का दावा है कि वह एक गुप्त वैम्पायर कोर्ट का शिकार बनी, जिसने उसकी सहमति के बिना उसका रक्त लिया और उसे एक ऐसी दुनिया में खींच लिया, जिसे वह कभी नहीं समझ सकी.क्रिस्टल की कहानी 18 साल की उम्र में शुरू होती है, जब उसे सिडनी के समृद्ध उपनगर वौक्लूस में एक भव्य हवेली में आयोजित एक पार्टी में आमंत्रित किया गया.
लड़की ने किया वैम्पायर सोसाइटी की पार्टी में जाने का दावा गॉथिक संस्कृति की ओर आकर्षित क्रिस्टल को यह निमंत्रण रोमांचक लगा. हवेली उनके एक मित्र के पिता की थी, जो एक नर्स थे. पार्टी में क्रिस्टल ने खुद को प्रभावशाली और रहस्यमयी लोगों के बीच पाया. वहां मौजूद लोग, जिनमें याकूजा और ट्रायड्स जैसे कथित माफिया समूहों के सदस्य शामिल थे, खुलेआम अपनी पहचान का बता रहे थे. क्रिस्टल ने बताया कि वे सभी सूट पहने हुए थे .
लोगों ने उसका खून पीया पार्टी में क्रिस्टल को एक गिलास शैंपेन दी गई. उसे पीते ही वह बेहोश हो गई. जब वह जागी, तो उसे चक्कर आ रहे थे और उसकी गर्दन व हाथों पर "लव बाइट्स" जैसे निशान थे. उसे संदेह है कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था. इससे पहले कि वह वहां से निकल पाती, उसे बताया गया कि वह एक "वायरस" से संक्रमित हो चुकी है. डर और भ्रम में डूबी, क्रिस्टल ने इस घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की.
वैम्पायर कोर्ट का दिखा अंधेरा चेहरा क्रिस्टल का यह अनुभव केवल शुरुआत थी. न्यूकैसल में व्यवसाय की पढ़ाई के लिए जाने के बाद, वह एक स्थानीय वैम्पायर कोर्ट के संपर्क में आई. यह कोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा था, जो गुप्त रूप से ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय था. शुरू में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जल्द ही चीजें भयावह हो गईं. एक रात, ग्रुप ने क्रिस्टल पर लाल शराब की तरह दिखने वाला एक पेय पीने का दबाव डाला. बाद में पता चला कि यह मानव रक्त था.
ऐसे बनी सीक्रेट वैम्पायर सोसाइटी की सदस्य उस पार्टी में उससे कहा गया कि हमारे साथ जुड़ने का समय आ गया है. तुम इस सोसायटी को चुन नहीं सकती, यह तुम्हें चुनती है. क्रिस्टल ने उनकी बात मान ली. लेकिन कोर्ट की मांगें और सख्त हो गईं। एक अन्य रात, वह अपनी कलाई पर चोट के निशान के साथ जागी. उसे विश्वास है कि सोते समय कोर्ट के सदस्यों ने उसका रक्त लिया था. डर के कारण उसने इस बारे में चुप्पी साध ली, क्योंकि कोर्ट में डॉक्टर, नर्स, व्यवसायी और संगीतकार जैसे प्रभावशाली लोग शामिल थे. क्रिस्टल कहती हैं कि ऐसी गुप्स सोसाइटी के सदस्य बाहर से वे सामान्य जीवन जीते हैं, लेकिन यह सब बहुत गोपनीय है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











