
संध्या थिएटर की भगदड़ में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन के पिता
AajTak
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को मची भगदड़ में रेवती नाम की महिला ने अपनी जान गंवाई, तो वहीं उसका बच्चा श्रीतेज बेहोश हो गया था. बुधवार को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भगदड़ में बेहोश हुए बच्चे से मिलने हैदराबाद के अस्पताल पहुंचे.
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर की शाम हुए हादसे ने देशभर को परेशान कर दिया था. थिएटर में मची भगदड़ में रेवती नाम की महिला ने अपनी जान गंवाई, तो वहीं उसका बच्चा श्रीतेज बेहोश हो गया था. फिल्म 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग इस दिन संध्या थिएटर में हुई थी. यहां सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. उन्हीं से मिलने के लिए फैंस के बीच भगदड़ मची.
अब बुधवार को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भगदड़ में बेहोश हुए बच्चे से मिलने हैदराबाद के अस्पताल पहुंचे.
श्रीतेज का इलाज हैदराबाद के KIMS अस्पताल में चल रहा है. अल्लू अरविंद अस्पताल में बच्चे से मिलने पहुंचे थे और उसका हाल लिया. अल्लू अरविंद ने मृतक रेवती के पति से भी मुलाकात की और उनके परिवार को पूरे सपोर्ट का वादा किया.
अल्लू अरविंद ने कहा, 'हम मृतक के परिवार का पूरी तरह साथ देंगे. इसमें सरकार भी हमारे साथ है. इस मामले पर कानूनी कार्यवाही की वजह से अल्लू अर्जुन यहां नहीं आ सके. मैं आज उनकी जगह पर यहां आया हूं.'
अल्लू अरविंद से पहले तेलंगाना की हेल्थ सेक्रेटरी क्रिस्टीना जी चोंग्थू और हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी. वी. आनंद भी बच्चे से मिलने और उसका हाल लेने पहुंचे थे. आनंद ने कहा था, 'पीड़ित बच्चे को भगदड़ में ऑक्सीजन की कमी के चलते ब्रेन डैमेज हुआ है. पीड़ित बच्चा अभी अस्पताल में वेन्टिलेटर सपोर्ट पर है.
अल्लू अर्जुन हुए थे गिरफ्तार













