
श्वेता के बर्थडे पर भावुक हुए अमिताभ, शेयर की अनसीन फोटो, लिखा- बेटियां बेस्ट होती हैं
AajTak
आज 17 मार्च को श्वेता बच्चन के जन्मदिन पर भी अमिताभ ने बेटी संग फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने ब्लॉग में लोगों को श्वेता के लिए बर्थडे विशेज का धन्यवाद देते हुए एक मजेदार फोटो शेयर की है. तस्वीर में जहां श्वेता बहुत छोटी हैं वहीं अमिताभ विग लगाए बूढ़े नजर आ रहे हैं.
श्वेता नंदा बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन की बेटी होने के अलावा खुद की भी अलग पहचान रखती हैं. बॉलीवुड से दूर होने के बावजूद वे किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. अक्सर अपने परिवार के साथ श्वेता तस्वीरों के जरिए अपनी खास बॉन्डिंग साझा करती रहती हैं. वहीं उनके पिता अमिताभ भी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक के प्रति अपने प्यार को जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आज 17 मार्च को श्वेता बच्चन के जन्मदिन पर भी अमिताभ ने बेटी संग एक मजेदार फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने ब्लॉग में लोगों को श्वेता के लिए बर्थडे विशेज का धन्यवाद देते हुए एक मजेदार फोटो शेयर की है. तस्वीर में जहां श्वेता बहुत छोटी हैं वहीं अमिताभ विग लगाए बूढ़े नजर आ रहे हैं. वे बेटी को प्यार से देखते बहुत खुश दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर भी अमिताभ ने फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने प्यार और भावुकता के साथ लिखा- 'बेटियां बेस्ट होती हैं'.More Related News













