
शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर कब होगा फैसला? विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने तय किया शेड्यूल
AajTak
शिंदे और उद्धव दोनों गुटों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी. दोनों गुटों के गवाहों की सूची 20 नवंबर को पेश की जाएगी. 23 नवंबर को गवाहों से जिरह होगी. सभी साक्ष्यों की जांच के बाद अगले 2 सप्ताह में अंतिम सुनवाई होगी.
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका पर महराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सुनवाई कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. 13 से 20 अक्टूबर के बीच विधानमंडल की ओर से शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे को दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी. सभी याचिकाओं को समेकित (क्लब) किया जाए या नहीं, इस पर फैसला 20 अक्टूबर को सुनाया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई गुट कुछ अतिरिक्त दस्तावेज जमा करना चाहता है तो 20 अक्टूबर को मौका दिया जाएगा. दोनों समूह 27 अक्टूबर को अपना लिखित बयान पेश करेंगे. 6 नवंबर तक दोनों गुट अपना-अपना पक्ष रखेंगे और दावे-प्रतिदावे करेंगे.
दोनों गुटों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी. दोनों गुटों के गवाहों की सूची 20 नवंबर को पेश की जाएगी. 23 नवंबर को गवाहों से जिरह होगी. सभी साक्ष्यों की जांच के बाद अगले 2 सप्ताह में अंतिम सुनवाई होगी. जिरह 23 नवंबर से शुरू होगी. पार्टियों और उनके वकीलों के लिए सुविधाजनक तारीखों के अनुसार आगे की तारीखें दी जाएंगी. जहां तक संभव हो सप्ताह में कम से कम दो बार जिरह की जाएगी. साक्ष्यों की रिकॉर्डिंग के समापन के 2 सप्ताह बाद याचिका को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.
पार्टियों को यह ध्यान रखना होगा कि निर्धारित कार्यक्रम का यथासंभव पालन किया जाएगा और केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही स्थगित/बदला जाएगा. कोई भी बदलाव, यदि कोई हो, पार्टियों को पहले से सूचित किया जाएगा.
समाचार एजेंसी के मुताबिक शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने कहा कि शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर केंद्र या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से दबाव हो सकता है.
बता दें कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पिछले साल जून में शिवसेना विभाजित हो गई थी. ठाकरे गुट ने शिंदे और उनका समर्थन करने वाले विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी. शिंदे और ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुटों की दलीलें सुनने के बाद नार्वेकर ने शिंदे समूह के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर 13 अक्टूबर को आधिकारिक सुनवाई करने का फैसला किया.
विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने कहा कि अध्यक्ष समय बर्बाद कर रहे हैं. हमें लगता है कि उन पर केंद्र या भाजपा का दबाव हो सकता है. वह हर चीज में समय ले रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि न्याय में देरी भी न्याय न मिलने के बराबर है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









