
शिवसेना पर वर्चस्व के लिए निर्वाचन आयोग पहुंचा ठाकरे गुट, कहा- किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारा पक्ष भी सुनें
AajTak
शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट अब शिवसेना पर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. ठाकरे गुट ने निर्वाचन आयोग में पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि अगर दूसरा गुट दावा करे तो नजीते पर पहुंचने से पहले हमारा पक्ष भी सुना जाए.
महाराष्ट्र में सरकार और विधायकों से पकड़ गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट पार्टी पर वर्चस्व को लेकर अदालत से आयोग तक दौड़ लगा रहा है. सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, तो निर्वाचन आयोग में केविएट दाखिल कर पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. शिवसेना के निशान, विधान और प्रधान की कुर्सी पर अपना वर्चस्व बनाए और बचाए रखने के लिए उद्धव ठाकरे गुट ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.
आयोग के सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के ठाकरे गुट के नेता अनिल देसाई ने अपने पत्र में आयोग से आग्रह किया है कि शिवसेना की ओर से कोई दूसरा गुट चुनाव चिह्न, पार्टी का नाम, ध्वज या अन्य संबंधित चीज पर दावा करे तो आयोग किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारा पक्ष भी सुने. देसाई ने लिखा कि शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे हैं और पार्टी का अधिकृत चुनाव चिह्न तीर कमान है. इस पर किसी और का दावा नहीं बनता, क्योंकि निर्वाचन आयोग ने ही ये निशान शिवसेना को अधिकृत तौर पर दशकों पहले आवंटित किया था. इस चिह्न पर ही पार्टी सभी चुनाव में शामिल होती और जीतती रही है.
निर्वाचन आयोग के उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक यह एक तरह का आपत्ति पत्र है. मुमकिन है कि दूसरा पक्ष भी आयोग का रुख कर अपना दावा पेश करे. ऐसी स्थिति में आयोग दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर बुलाएगा. दोनों की दलीलें और पार्टी में विभाजन के प्रमाण पर विचार करेगा. उसके बाद तय करेगा कि किसका दावा कितना मजबूत है.
सबसे मजबूत दावेदार को पार्टी का नाम, निशान, प्रधान और विधान का इस्तेमाल करने का अधिकार आयोग सौंप देगा. लेकिन आयोग अगर दोनों पक्षों से संतुष्ट नहीं हुआ तो पार्टी का नाम, निशान और झंडा सीज कर दोनों गुट से इनके लिए विकल्प मांगेगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने के अंत में शिवसेना में बागी विधायकों का नेतृत्व किया था. इसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी. अल्पमत सरकार गिरने के बाद बहुमत का दावा कर शिंदे ने 30 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. चार दिन बाद यानी चार जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत जीता. अब सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबा खिंचने के आसार देखते हुए ठाकरे गुट ने पार्टी को लेकर अपनी पेशबंदी शुरू कर दी है.
ये भी देखें

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










