
शिल्पा शेट्टी-रवीना टंडन ने किया 'चुरा के दिल मेरा' का हुक स्टेप, वीडियो वायरल
AajTak
दोनों ही चार्टबस्टर सॉन्ग 'चुराके दिल मेरा' पर थिरकती नजर आएंगी. साथ ही दोनों 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर भी डांस करती नजर आएंगी. 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के मेकर्स ऑडियन्स का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मेकर्स हर वीकेंड पॉपुलर सेलिब्रिटी को बतौर स्पेशल जज शो पर ला रहे हैं.
डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के आने वाले एपिसोड में रवीना टंडन स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी. इस एपिसोड का नाम 'रवीना स्पेशल' होने वाला है. रवीना के सामने कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही डांस गुरु को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और रवीना टंडन दोनों ही मिलकर स्टेज पर परफॉर्म करें. दोनों का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.More Related News













