
शाहरुख को टार्गेट करने चले थे हेटर्स... पर उल्टा पड़ा नफरत का दांव! KING को मिला मुफ्त का प्रमोशन
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' का अनाउंसमेंट वीडियो आया. वीडियो में शाहरुख एक नए लुक में नजर आए. लोग क्रेजी होने लगे. इसी बीच कुछ शाहरुख हेटर्स की नींद टूटी और वो शाहरुख के आउटफिट को, ब्रैड पिट की नकल बताने लगे. इसके बाद जो हुआ, वो अब एक वायरल ट्रेंड है.
सुपरस्टार शाहरुख खान का कद कितना ऊंचा है? इस सवाल का सटीक जवाब तो शायद ग्रोक भी ना दे पाए. मगर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया इसका एक छोटा सा अनुमान दे रहा है. शुरुआत शाहरुख के जन्मदिन, 2 नवंबर को हुई. उनकी नई फिल्म 'किंग' का टाइटल रिवील वीडियो सामने आया. इस टीजर स्टाइल वीडियो में फिल्म की एक झलक भी मिली.
शाहरुख एक ऐसे रूप में नजर आए जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं धरा. उनका ये भौकाली लुक देखने के बाद फैन्स में बिजलियां दौड़ गईं. 'किंग' का ये वीडियो हर तरफ छाने लगा. फिर पार्टी में शाहरुख हेटर्स की भी एंट्री हुई. कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने उनके लुक की तुलना हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट से शुरू कर दी. ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट्स का निचोड़ ये था कि 'शाहरुख ने एक हॉलीवुड स्टार का लुक कॉपी किया है'. मगर उसके बाद जो हुआ, वो अब शाहरुख के तगड़े कद का एक और उदाहरण बन चुका है.
शाहरुख बनाम ब्रैड पिट 'किंग' में अपने किरदार के इंट्रो के बाद शाहरुख का एक शॉट है. इसमें वो जेल से निकल रहे हैं और उन्होंने टैन कलर की जैकेट के साथ, ब्लू कलर की शर्ट पहनी है. आंखों पर स्क्वायर शेप के सनग्लास हैं और कंधे पर उन्होंने एक बैग टांगा है. ये लुक देखकर शाहरुख फैन्स ही नहीं, आम फिल्म दर्शक भी मौज में आ गए. आखिर बॉलीवुड का ऐसा सुपरस्टार, जिसका करियर कुछ साल पहले निपटा हुआ माना जा रहा था, एक बार फिर से कुछ बहुत डिफरेंट लेकर आ रहा है.
मगर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को इसी साल आई हॉलीवुड फिल्म 'F1' याद आ गई. इसके एक सीन में ब्रैड पिट, बिल्कुल वैसी ही आउटफिट में नजर आए थे, जैसा शाहरुख ने 'किंग' में पहना है- टैन जैकेट के नीचे, ब्लू शर्ट. थोड़ी ही देर में दोनों सुपरस्टार्स के एक जैसे लुक वाले फोटोज का कोलाज पूरे सोशल मीडिया पर फैलने लगा.
शाहरुख के स्टारडम ने तोड़ा नेगेटिविटी का चक्रव्यूह कुछ देर तो सोशल मीडिया पर शाहरुख और ब्रैड पिट के एक जैसे आउटफिट वाले फोटो खूब चले. तबतक किसी यूजर ने 2017 में आई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से एक फोटो शेयर किया, जिसमें शाहरुख के कपड़ों का कॉम्बिनेशन ऐसा ही था- टैन जैकेट, ब्लू शर्ट. साबित हुआ कि शाहरुख, ब्रैड पिट से पहले भी इस स्टाइल में नजर आ चुके हैं.
इसी कड़ी में कोई 'शिवाजी- द बॉस' से इसी स्टाइल में रजनीकांत की तस्वीर निकाल लाया. तो जवाब में कोई 90s से इसी स्टाइल में शाहरुख की पुरानी तस्वीर निकाल लाया. किसी ने ऐसे ही स्टाइल में सलमान की पुरानी फोटो खोज ली, तो कोई अजय देवगन की ऐसी फोटो ले आया. 'किंग' का टाइटल रिवील वीडियो आए सिर्फ तीन दिन हुए हैं. आज राजेश खन्ना से लेकर देव आनंद तक और ऋतिक रोशन से लेकर, उनके एलियन दोस्त जादू तक की वो तस्वीरें खोजी जा चुकी हैं, जिनमें ये टैन और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन है. और ये सब होने की सिर्फ एक वजह है— सवाल शाहरुख पर उठा था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









