
शाहनवाज के लिए देवोलीना ने KRK का तोड़ा दिल? बोले- मुझे रिजेक्ट क्यों किया, मैं 1000 गुना ज्यादा बेहतर हूं
AajTak
देवोलीना और शाहनवाज की शादी ने कमाल आर खान यानी केआरके को हैरान कर दिया है. देवोलीना के यूं अचानक शाहनवाज संग शादी करने पर केआरके ने सवाल उठाए हैं. केआरके ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि 6 दिन पहले तक देवोलीना विशाल से शादी करने के लिए रेडी थीं.
न्यूली मैरिड टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. देवोलीना अपने हसबैंड शाहनवाज संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस ने शाहनवाज से गुपचुप तरीके से शादी रचाई. ऐसे में एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज जैसे ही सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि कई लोगों को लगा था कि देवोलीना टीवी एक्टर विशाल सिंह को डेट कर रही हैं. शाहनवाज और देवोलीना की शादी से केआकरे भी शॉक में हैं.
देवोलीना की शादी पर केआरके ने उठाए सवाल
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. देवोलीना और शाहनवाज की शादी ने कमाल आर खान यानी केआरके को हैरान कर दिया है. देवोलीना के यूं अचानक शाहनवाज संग शादी करने पर केआरके ने सवाल उठाए हैं. केआरके ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि 6 दिन पहले तक देवोलीना विशाल से शादी करने के लिए रेडी थीं. केरआरके को लगता है कि देवोलीना और विशाल के बीच जरूर कुछ हुआ है, जिसकी वजह से देवोलीना को शाहनाज संग शादी करनी पड़ी है.
केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 6 दिन पहले तक देवोलीना विशाल से शादी करने की तैयारी में थीं. लेकिन अब उन्होंने शाहनवाज शेख संग शादी कर ली है. क्यों? मतलब देवोलीना और विशाल के बीच कुछ हुआ है.
देवोलीना की शादी से टूटा केआरके का दिल?
इसी बीच केआरके का एक और ट्वीट चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने देवोलीना को खास अंदाज में शादी की बधाई दी थी. केआरके ने लिखा था- हे...शादी के लिए और फ्यूचर मैरिड लाइफ के लिए बहुत बधाई. लेकिन यकीन मानों मैं शाहनवाज से 1000 गुना ज्यादा बेहतर हूं. आपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया?













