
शादी के बाद घर नहीं जाते थे गौरव खन्ना, परेशान हुईं पत्नी, बोलीं- इंतजार करती रहती थी
AajTak
गौरव खन्ना की पत्नी अकांक्षा चमोला जब बिग बॉस 19 के घर में घुसीं तो पूरा माहौल हंसी और रोमांस का मेल बन गया. इस सीजन की सबसे ज्यादा चर्चा वाली एंट्री यही रही. आकांक्षा ने गौरव को Kiss किया. साथ ही बताया कि शादी के बाद एक्टर घर नहीं आते थे. 18 घंटे शूटिंग करते थे.
बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में घरवाले खूब आंसू बहा रहे हैं. महीनों तक परिवार से दूर रहने के बाद अब कंटेस्टेंट को अपने अपनों से मिलने का मौका मिला है. इस दौरान घरवाले इमोशल भी हो रहे हैं और हंगामा भी देखने को मिल रहा है. लेकिन जब गौरव खन्ना की पत्नी अकांक्षा चमोला घर में घुसीं तो पूरा माहौल हंसी और रोमांस का मेल बन गया. इस सीजन की सबसे ज्यादा चर्चा वाली एंट्री यही रही.
घर नहीं जाते थे गौरव खन्ना
हाउसमेंट्स फ्रीज-अनफ्रीज का खेल खेल रहे थे, लेकिन अकांक्षा ने आते ही माहौल सेट कर दिया. घुसते ही आकांक्षा बोलीं, 'मैं ज्यादा देर नहीं रुकूंगी, मुझे शूट पर जाना है.' फिर सबको देखकर हंसते हुए उन्होंने कहा, 'सब बहुत अच्छे लग रहे हो. प्रणित, मुझे हंसाना पड़ेगा. मैं तो बस पार्टी करने आई हूं.' फिर आकांक्षा अपने पति गौरव की तरफ मुड़ीं और सबको बताया, 'गौरव बहुत मासूम है.'
अगली लाइन सुनकर पूरा घर हंसते-हंसते लोटपोट हो गया. अकांक्षा ने कहा, 'जितना घर का काम मेरे पति ने हमारी 10 साल की शादी में नहीं किया, उतना बिग बॉस ने तीन महीने में करवा लिया.' इसके बाद भी घर में हंसी-मजाक जारी रहा. प्रणित से आकांक्षा चमोली बोलीं, 'गौरव बिल्कुल पार्टी नहीं करता, बहुत अजीब इंसान है. काम ही करता रहता है, इसलिए घर लौटना भी नहीं चाहेगा. ये बंदा घर आता ही नहीं. नई-नई शादी के बाद मैं इंतजार करती रहती थी और ये 18-18 घंटे सेट पर शूट करता रहता था.'
आकांक्षा ने गौरव को किया Kiss
जब अकांक्षा ने बिग बॉस से गौरव को फ्रीज से रिलीज करने को कहा, तो धमकी दी, 'अगर नहीं छोड़ा तो मैं नेशनल टेलीविजन पर Kiss कर दूंगी.' बिग बॉस नहीं माने, तो अकांक्षा ने वादा निभाया, झुककर गौरव के होंठों पर Kiss कर दिया. बाकी कंटेस्टेंट्स तालियां बजाते और हंसते रहे.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












