
शराब बिक्री में प्रदेश में पहले नंबर पर गौतमबुधनगर, 10 महीने में 1600 करोड़ की शराब पी गए लोग
AajTak
जिले में पिछले 10 माह में एक करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है. एक करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है. अंग्रजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नंबर पर रहा है. इतना ही नहीं, बीयर की करीब 3 करोड़ 63 लाख कैन बेची गई है.
गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग को आबकारी आयुक्त से प्रशस्ति पत्र मिला है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश में राजस्व बढ़ाने में गौतमबुद्धनगर पहले नंबर पर रहा. जिले में करीब 1600 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 25 फीसदी की बढ़त हुई है.
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने पिछले 10 माह में करीब 1600 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है. यानी कि गौतमबुद्ध नगर के लोगों ने महज 10 महीने में 1600 करोड़ रुपये की शराब पी है. इस लिहाज से पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 25 फीसदी की वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें- मुंह कवर करें, बनाएं फीडिंग प्वाइंट... नोएडा में कुत्तों पर DM की गाइडलाइंस
2,324 करोड़ रुपये का मिला था टारगेट
इस आंकड़े की वृद्धि से आबकारी आयुक्त के द्वारा गौतम बुद्ध नगर की आबकारी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है. पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर सबसे ज्यादा शराब पीने वाला जिला बना है. गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2023-24 में हमें 2,324 करोड़ रुपये का टारगेट दिया गया था.
अभी 10 माह में हमने करीब 1600 करोड़ रुपये के राजस्व को प्राप्त कर लिया है. अगर पिछले वर्ष के मुकाबले हम बात करें, तो इस समय तक हम 25 फीसदी की वृद्धि कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक हम दिए गए आंकड़े तक पहुंच जाएंगे.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.

सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में एक 65 साल के बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में चारा लेने गई महिला रातभर लापता रही और सुबह उसका शव ड्रेन के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला. दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. कश्मीर में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के रास्तों में और दैनिक जीवन में असर पड़ने की संभावना है. लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखने और सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जा रही है. भारी बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है और स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी की है.









