शनाया कपूर को इंडस्ट्री में आने से पहले गाइड नहीं करना चाहते अर्जुन कपूर
AajTak
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू के दौरान, अर्जुन ने बताया कि वह 'टिप्स' नहीं देते हैं, यह बताते हुए कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी जर्नी होती है और उसे अपनी पसंद खुद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस 'अच्छे हाथों' में है और उन्हें हमेशा अपने और अपने परिवार का समर्थन रहेगा.
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. यंग एक्ट्रेस करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पहली फिल्म शशांक खेतान के निर्देशन में होगी, और एक्ट्रेस को लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा के साथ देखा जाएगा. अब, शनाया के चचेरे भाई और अभिनेता अर्जुन कपूर ने शनाया के डेब्यू को लेकर खुलासा किया है कि उनका कोई प्लान नहीं है शनाया को गाइड करने का. अर्जुन ने बहन शनाया को लेकर किया खुलासा स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू के दौरान, अर्जुन ने बताया कि वह 'टिप्स' नहीं देते हैं, यह बताते हुए कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी जर्नी होती है और उसे अपनी पसंद खुद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस 'अच्छे हाथों' में है और उन्हें हमेशा अपने और अपने परिवार का समर्थन रहेगा. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह अच्छा करें और अपनी शुरुआत से पहले अपनी पसंद बनाएं. "मुझे यकीन है कि जाने-अनजाने बातचीत में मैं उनको गाइड कर सकता हूं अगर वह मुझसे कोई सवाल पूछती हैं, लेकिन मेरा इरादा उन्हें राय बनाने वाले विचार देने का नहीं है."More Related News













