
वोटिंग के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, पवन सिंह पर बयानबाजी के बाद बोले- जनता को फर्क...
AajTak
खेसारी लाल यादव बिहार चुनाव प्रचार के दौरान पावर स्टार के खिलाफ कई बातें बोल चुके थे. उन्होंने एक्टर की पर्सनल लाइफ पर भी कमेंट किए. लेकिन अब वोटिंग के बाद उनके विचार बदल गए हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है. लोग अपने घर से बाहर निकलकर वोट देने जा रहे हैं. आज बिहार में पहले चरण का चुनाव हो रहा है, जिसमें भोजपुरी सितारे भी अपना वोट डालने निकले हैं. खेसारी लाल यादव अपने परिवार के साथ वोट डालने निकले, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की.
पवन सिंह पर बयानबाजी करने के बाद क्या बोले खेसारी?
खेसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से अपील की कि वो लोग अपने घर से बाहर वोट डालें. साथ ही उन्होंने पवन सिंह को लेकर दिए बयानों पर भी रिएक्ट किया. एक्टर ने पवन सिंह की शादी पर कमेंट किया था. लेकिन अब वोट डालने के बाद, उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता को उनके कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
खेसारी ने पवन सिंह पर कमेंट करने के बाद कहा, 'छोड़िए ना, किसी पर कमेंट करने से जनता को फर्क नहीं पड़ने वाला है. मैं अपने जीवन में क्या हूं, कैसे हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन मुझे लगता है कि बिहार की व्यवस्था से लोगों को फर्क पड़ेगा.' खेसारी ने आगे राम मंदिर वाली बात पर कहा, 'राम मंदिर में पढ़कर मैं क्या मास्टर बन जाऊंगा? प्रोफेसर बन जाऊंगा? नहीं...वो आस्था है, वो अलग मुद्दा है.'
खेसारी ने अपने ऊपर हुई बयानबाजी पर भी कहा कि वो चुनावी मैदान में विकास के लिए खड़े हुए हैं. कौन उनपर टिप्पणी कर रहा है, इससे बिहार के विकास का कोई लेना-देना नहीं.
पवन सिंह-खेसारी के बीच की लड़ाई

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












