
'वॉर 2' ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, फैंस का प्यार देख खुश हुए ऋतिक-Jr NTR, कही ये बात
AajTak
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फैंस थिएटर्स में जाकर इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं जिसे देखकर दोनों लीड एक्टर्स काफी खुश हैं और फैंस का धन्यवाद कर रहे हैं.
'स्पाई यूनिवर्स' की नई फिल्म 'वॉर 2' का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे, जो अब फाइनली रिलीज हो चुकी है. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी दमदार नजर आ रहा है. दो दिनों में फिल्म इंडिया में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अब फैंस से मिलने वाले प्यार पर ऋतिक और जूनियर एनटीआर का रिएक्शन सामने आया है.
'वॉर 2' का बोलबाला, क्या बोले ऋतिक-जूनियर एनटीआर?
'वॉर 2' 14 अगस्त के दिन थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी मिक्स रिव्यूज मिले हैं. इस दौरान कई लोगों ने फिल्म में खामियां निकालने की कोशिश की. मगर लगता है कि फैंस को इन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो अपने स्टार्स को बड़े पर्दे पर छाते हुए देखना चाहते हैं. फिल्म ने अपने दूसरे दिन उम्मीद से कई गुना बेहतर कमाई की जिसे देखकर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर बेहद खुश हुए.
उन्होंने अपने अंदाज में फैंस का धन्यावाद किया. 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर की 'स्पाई यूनिवर्स' में ऑफिशियल एंट्री हुई. उन्होंने फिल्म को मिलने वाले प्यार पर लिखा, 'मैं वॉर 2 के लिए आपका प्यार देख रहा हूं और जवाब में आपको भी मेरा पूरा प्यार… हमारे उस फिल्म के लिए जो हमने पूरे जुनून से बनाई है, ऑडियंस का ये सपोर्ट देखकर दिल खुश हो जाता है.'
'वॉर' फ्रेंचाइजी की शुरुआत ऋतिक ने अपने किरदार 'कबीर' से की थी. इस फिल्म ने उन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार दिलाया है. अब 'वॉर 2' में भी वो फैंस को कबीर बनकर इंप्रेस कर रहे हैं. उनका प्यार देखकर ऋतिक ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'कबीर की दुनिया में कई लड़ाइयां जीती जा सकती हैं… लेकिन वॉर खत्म नहीं होती. 2019 में जन्मा ये किरदार, मेरे अंदर एक एक्टर और एंटरटेनर के तौर पर जोश और जुनून को और भी बढ़ा गया है.
'वॉर 2' से मिलने वाले प्यार पर क्या बोलीं कियारा आडवाणी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












