
'वॉर 2' को टाइगर श्रॉफ की कमी से हुआ नुकसान? इन वजहों से यंग एक्टर की जगह नहीं ले पाए जूनियर एनटीआर
AajTak
टाइगर श्रॉफ इतने बड़े सुपरस्टार तो नहीं हैं कि उनके ना होने से ऋतिक की फिल्म कमजोर पड़ जाए. ना ही उनकी एक्टिंग इतनी तगड़ी है कि कोई उनकी परफॉरमेंस का लेवल ना मैच कर सके. तो फिर टाइगर में ऐसा क्या है कि लोग 'वॉर 2' में उन्हें इतना मिस कर रहे हैं?
स्पाई-यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' थिएटर्स में अपना पहला वीकेंड बिता चुकी है. जहां 2019 में आई 'वॉर' देखकर जनता का मुंह खुला रह गया था, वहीं इस सीक्वल के लिए दर्शकों में वैसा पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं नजर आ रहा. फिल्म देख चुके लोगों का सोशल मीडिया रिएक्शन बता रहा है कि उन्हें फिल्म में एक बड़ी कमी लग रही थी.
'वॉर 2' का पहला टीजर आते ही लोग टाइगर श्रॉफ को मिस करने लगे थे, जिनका किरदार पहली फिल्म में मर गया था. उम्मीद की जा रही थी कि इस स्पाई यूनिवर्स में नई एंट्री बनकर आ रहे जूनियर एनटीआर इस कमी को पूरा कर देंगे और थिएटर्स में फिल्म देखने के बाद लोगों का रिएक्शन बदल जाएगा. मगर बात अभी भी वहीं की वहीं है.
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के तेजी से उभरते यंग स्टार तो हैं, लेकिन अभी वो बॉलीवुड के इतने बड़े सुपरस्टार तो यकीनन नहीं हैं कि सीक्वल में उनका ना होना लोगों को परेशान करने लगे. ना ही उनकी एक्टिंग का क्राफ्ट इतना तगड़ा है कि सीक्वल में आया नया नाम उनकी परफॉरमेंस का लेवल ना मैच कर सके. तो फिर टाइगर में ऐसा क्या है कि लोग 'वॉर 2' में उन्हें इतना मिस कर रहे हैं? चलिए समझने की कोशिश करते हैं.
एक परफेक्ट एक्शन हीरो होने का डिजाईन और टाइगर श्रॉफ बिना किसी शक, टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम ही एक एक्शन हीरो के तौर पर रखा था. उन्होंने कभी ये बात साबित करने की कोई कोशिश नहीं की कि वो एक्टिंग की किताबें पढ़कर, स्टेज पर परफॉर्म करके अपनी एक्टिंग परफॉरमेंस से किसी को इम्प्रेस करने आए हैं.
जिम में लोहा पिघलाकर बनी बॉडी, बचपन से ही जिमनास्टिक्स करने से मिला लचीलापन, कड़ी ट्रेनिंग से सीखी मार्शल आर्ट्स और तड़कती बिजलियों को धता बताते डांस के साथ टाइगर एक पूरा पैकेज हैं. एक परफेक्ट 'एक्शन हीरो' जिसका डीएनए सीधा हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टेलोन, ब्रूस विलिस, वैन डैम जैसे एक्शन लेजेंड्स के किरदारों से जुड़ता है. उन्हें एक्शन करते हुए जमीन से कनेक्शन बनाए रखने की जरूरत नहीं रहती, उनके दोनों पैर हवा में हो सकते हैं और वो लिटरली उड़ते हुए दिख सकते हैं. मगर इन सबके साथ टाइगर के पास एक ऐसा चेहरा भी था जिसे फिल्म बिजनेस में 'बेबी फेस' भी कहा जाता है. ये कॉम्बो बहुत कम देखने को मिलता है और इसने उन्हें यंग ऑडियंस में पॉपुलैरिटी दिलाई.
अपनी पहली ही फिल्म 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ ने गुरुत्वाकर्षण को झूठ साबित करने वाला जैसा एक्शन किया, वहीं से वो लोगों के दिल में उतर गए. वो स्क्रीन पर जो कुछ कर रहे थे, वो सब इतनी सफाई और आर्ट के साथ करते किसी नए इंडियन हीरो को लोगों ने देखा ही नहीं था. बाकी के एक्शन हीरो, फिल्ममेकिंग की तकनीकों और ग्राफिक्स के भरोसे कैसे खड़े किए जाते हैं, ये जानकारी अब आम हो चुकी है इसलिए सिंथेटिक एक्शन, बिना कहानी के बेजान लग रहा था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












