
वेकेशन मनाने गुलमर्ग पहुंचीं सारा अली खान, इब्राहिम संग शेयर की खूबसूरत फोटोज
AajTak
काम से ब्रेक लेकर सारा भाई इब्राहिम और दोस्तों के साथ वेकेशन पर निकल गई हैं. इस बार उन्होंने अपनी छुट्टियों के लिए गुलमर्ग को चुना है. गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों से सारा ने इब्राहिम संग फोटो शेयर की है.
सारा अली खान पिछले काफी समय से शूटिंग में व्यस्त थीं. उन्होंने हाल ही में फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग खत्म की है. अब काम से ब्रेक लेकर सारा भाई इब्राहिम और दोस्तों के साथ वेकेशन पर निकल गई हैं. इस बार उन्होंने अपनी छुट्टियों के लिए गुलमर्ग को चुना है. गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों से सारा ने इब्राहिम संग फोटो शेयर की है. गुलमर्ग में बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं. सारा और इब्राहिम की तस्वीरें सिबलिंग गोल्स देती है. इस लेटेस्ट फोटो में भी सारा और इब्राहिम की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. सारा स्नो जेट स्की पर बैठी, वहीं इब्राहिम खड़े दिखाई दे रहे हैं.More Related News













