
वीडियो हुआ वायरल तो 90 साल की महिला को मिला PAK का वीजा, अब पूरा होगा यह सपना
AajTak
Maharashtra News: पुणे में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला रीना वर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पाकिस्तान का वीजा मिल गया है. अब वह रावलपिंडी स्थित अपने घर को देखने जा पाएंगी. जहां उन्होंने बचपन गुजारा था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली 90 साल की महिला का वर्षों पूराना एक सपना पूरा होना वाला है. वह पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अपने बचपन के घर को देखने जा पाएंगी. बुजुर्ग महिला का नाम रीना वर्मा है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान का वीजा मिल पाया है.
दरअसल, रीना वर्मा पिछ्ले 7 दशकों से पाकिस्तान में अपने बचपन के घर को देखने जाना चाह रही थीं. इसके लिए वह लगातार कोशिश भी कर रही थीं. 2 साल पहले में रीना वर्मा ने फेसबुक पर ‘पंजाब ग्रुप’ से जुड़ी. जिसके मेंबर्स दोनों देशों में बिछड़े हुए पंजाबियों को मिलाने की कोशिश करते हैं. इस ग्रुप के जरिए रीना वर्मा (तोषी छिब्बर) की पहचान पाकिस्तानी पत्रकार सज्जाद हैदर से हुई. उन्होंने रीना वर्मा का रावलपिंडी का घर ढूंढ निकाला लेकिन कोरोना महामारी आने से आगे कुछ हो नहीं पाया.
2021 के जुलाई महीने में एक और पाकिस्तानी पत्रकार बिनिष सिद्ध, जो कराची की रहने वाली हैं. जिन्होंने इंडिया-पाकिस्तान हेरिटेज क्लब के जरिए पार्टीशन के वक्त दोनों देशों के नागरिकों ने जो तकलीफें झेली हैं. उन लोगों की आवाज... चाहे वो पाकिस्तान में रहने वाले हों या हिंदुस्तान में, उनका दर्द दुनिया भर में पहुंचाने की कोशिश की. इसलिए उन्होंने रीना वर्मा का वीडियो बनाया, जो बाद में वायरल हो गया.
रीना वर्मा का यह वीडियो अब पाकिस्तान की वर्तमान फॉरेन मिनिस्टर ऑफ स्टेट हिना रब्बानी के नजर में आया. तो वह रीना वर्मा की मदद को आगे आईं और उनको इस बार पाकिस्तान का वीजा मिल गया.
पुणे के कोंडवा इलाके में रीना वर्मा अपने बचपन की ढेर सारी यादों को संजोए हुए हैं. वह सुंदर से छोटे से फ्लैट में अकेली रहती हैं. रीना वर्मा बताती हैं कि उनके पति इंद्र प्रकाश वर्मा बैंगलोर में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में काम करते थे. साल 2005 में उनका देहांत हो गया. रीना वर्मा की बेटी दिल्ली में रहती है. तो वहीं 3-4 पहले उनके बेटे का स्वर्गवास हो गया.
घर का हर एक काम रीना वर्मा खुद करती हैं. रसोई, कपड़े धोना, कपड़े प्रेस करना और पौधों को पानी देना यह सब काम रीना वर्मा अकेले ही करती हैं. उम्र के इस पड़ाव में रीना वर्मा ने खुद को अपडेटेड रखा है. वह कंप्यूटर, टैबलेट, मोबाइल, फेसबुक, गूगल सब जानती हैं. उन्हें संगीत बहुत पसंद है. वह पुराने गानें गुनगुनाते रहती हैं.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








