
'विपक्ष को एकजुट करे कांग्रेस, नेतृत्व पर बाद में फैसला', सामना में सोनिया-राहुल को सलाह
AajTak
'सामना' में कहा गया है कि 2024 में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा? यह बाद में भी तय किया जा सकता है, लेकिन पहले एक टेबल पर बैठकर चर्चा होनी जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस के पहल करने में कोई दिक्कत नहीं है.
शिवसेना (UBT) ने 'सामना' में कहा कि विपक्षी एकता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस को नेतृत्व करना चाहिए. हालांकि प्रधानमंत्री कौन बनेगा इस पर बाद में फैसला किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से खुद को साबित कर दिया है.
'सामना' में कहा गया है कि 2024 में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा? यह बाद में भी तय किया जा सकता है, लेकिन पहले एक टेबल पर बैठकर चर्चा होनी जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस के पहल करने में कोई दिक्कत नहीं है. शिवसेना (उद्धव) के मुखपत्र में राहुल गांधी की तारीफ की गई है. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी का नेतृत्व ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से मजबूत और परिपक्व हुआ है. उन्होंने पूरे देश में पैदल चलकर और उसके बाद संसद सत्र में हिंडनबर्ग और मोदी-अडानी दोस्ती मामले पर जोरदार हमला बोलकर मोदी का वस्त्र हरण किया.
सामना में राहुल गांधी की तारीफ
'सामना' में लिखा कि राहुल गांधी के आरोपों का पीएम मोदी जवाब नहीं दे पाए और भाषण के दौरान उनका गला सूख रहा था. बार-बार पानी पीना पड़ रहा था. इसका मतलब यह है कि अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो 2024 में भाजपा को पानी पिलाना आसानी से संभव है.
शिंदे गुट को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना
चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को सौंपने को लेकर निशाना साधा गया है. इसमें लिखा है कि देश में तोड़-फोड़ो और राज करो की नीति चल रही है. इसके लिए चुनाव आयोग से लेकर न्यायालय, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़ा और बागी गुट को असली ‘शिवसेना’ ठहराकर उन्हें धनुष-बाण चिह्न ‘बेच’ दिया. पार्टी के अंदरूनी झगड़े में या तो चिह्न फ्रीज किया जाता है या फिर मूल पार्टी के पास ही रहने दिया जाता है. यहां तो स्पष्ट नजर आ रहा है बागियों ने उसे खरीद लिया.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










