विधवा बहन के घर भाई ने लगाया नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गए लोग, जानें वजह
AajTak
रेवाड़ी एक भाई ने अपनी विधवा बहन के घर भाई ने नोटों की गड्डियों का ढेर लगा दिया. भांजी के भात में उसने एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये कैश के साथ करोड़ों रुपये के गहने भी दिए. इस भात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हरियाणा के रेवाड़ी में शख्स ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) में ऐसी मिसाल पेश की. जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है. विधवा बहन के घर भाई ने नोटों की गड्डियों का ढेर लगा दिया. उसने एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये कैश भात में दिए. इतना ही नहीं, करोड़ों रुपये के गहने भी दिए. इस भात में दिए गए कैश का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें, गांव आसलवास निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. उसकी इकलौती बहन के पति की काफी समय पहले मृत्यु हो गई थी. उसकी एक ही भांजी है, जिसकी शादी से पहले भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के लोगों के साथ बहन के घर पहुंचा. शाम को जब भात देने की रस्में निभानी शुरू की तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
मामा ने भांजी की शादी में भरा करोड़ों रुपये का भात
500-500 के नोट की गड्डियों का सतबीर ने अपनी बहन के घर ढेर लगा दिया. पूरे 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 के रुपये भात में कैश दिए गए. इसके अलावा करोड़ों रुपये के गहने और अन्य सामान भी सतबीर ने अपनी बहन और भांजी को दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपये कैश भात में दिए
सतबीर का खुद का क्रेन का कारोबार है और वो गांव में परिवार के साथ रहता है. अच्छी खासी जमीन के मालिक सतबीर शुरुआत से ही अपनी बहन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते आ रहे हैं. ऐसे में जब बहन की बेटी की शादी आई तो उन्होंने भात के रूप में ऐसी मिसाल पेश की उसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है. रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव आसलवास निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. मौजूदा समय में वह पदैयावास के पास अपने परिवार के साथ रह रही है.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









