
विक्की कौशल ने पत्नी कटरीना कैफ के डांस पर उठाए सवाल, फिर बोले- आज खाना नहीं मिलेगा
AajTak
इन दिनों विक्की कौशल अपनी फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी कटरीना के बारे में बात की. उन्होंने कटरीना कैफ के डांसिंग स्किल्स के बारे में कहा कि वो और बेहतर कर सकती हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि 'आज खाना नहीं मिलेगा'.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों एक दूसरे को काफी प्यार तो करते ही हैं, साथ ही एक दूसरे की इज्जत भी करते हैं. यही बात फैंस को उनके बारे में पसंद भी है. विक्की काफी मजाकिया इंसान हैं और अक्सर ही मस्ती करते हैं. अब उन्होंने पत्नी कटरीना कैफ को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसके लिए उन्हें भरोसा है कि कटरीना उन्हें अब खाना नहीं देंगी.
कटरीना के बारे में क्या बोल गए विक्की?
इन दिनों विक्की कौशल अपनी फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी कटरीना के बारे में बात की. उन्होंने कटरीना कैफ के डांसिंग स्किल्स के बारे में कहा कि वो और बेहतर कर सकती हैं. अपनी नई फिल्म में विक्की कौशल एक कोरियोग्राफर का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उनसे और उनके को-स्टार्स से पूछा गया कि अगर चांस मिले तो वो किन स्टार्स को कोरियोग्राफ करना चाहेंगे.
जवाब में एक्टर कहते हैं, 'मैं कटरीना कैफ को कोरियोग्राफ करना चाहूंगा. वो ठीकठाक डांस करती है. टैलेंटेड है लड़की बेहतर कर सकती है. बस आज खाना नहीं मिलेगा.' ये बात सुनकर विक्की संग उनके साथी कलाकार हंसने लगे.
इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने बताया कि कैसे शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. उन्होंने कहा, 'बदल गई है बोलना बहुत बड़ी बात है. ये बहुत आसान है. मैं कहूंगा कि जिंदगी बदली नहीं है, आगे बढ़ गई है, बेहतर हो गई है, सुकून है, शांति है. ये अच्छा है, बहुत अच्छा है.'
इस दिन हुई थी कपल की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











