
वर्दी उतारकर ही मसाज पार्लर में घुस गए थे 3 पुलिस कॉन्स्टेबल, लेडी स्टाफ से बोले- ये पकड़ पैसे, वो वाली सर्विस चाहिए
AajTak
Crime News: ट्रैफिक थाने में पदस्थ तीनों आरक्षकों ने स्पा सेंटर के बाहर पहुंचकर पहले एक-एक करके अपनी वर्दी उतारी और कार के अंदर रख दी. इसके बाद तीनों आरक्षक स्पा सेंटर के अंदर दाखिल हो गए. यहां पुलिसकर्मियों को अर्धनग्न अवस्था में देखकर स्पा सेंटर का महिला स्टाफ हैरान रह गया.
MP News: ग्वालियर के एक स्पा सेंटर के बाहर आकर एक सफेद कार रुकी. इस कार में से एक-एक करके तीन पुलिसकर्मी उतरे, जिनमें से दो पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी उतार कार के अंदर ही रख दी और फिर तीनों एकजुट होकर अर्धनग्न अवस्था में ही स्पा सेंटर के अंदर दाखिल हो गए. यहां पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर के अंदर मौजूद महिला स्टाफ के साथ गलत व्यवहार किया और गंदी बात करने की कोशिश की. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिसकर्मियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम 26 मार्च की शाम का है, जब मुरैना के तीन पुलिसकर्मी राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र और आशुतोष सिंह कार में सवार होकर ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में संचालित स्पा सेंटर के बाहर पहुंच गए. मुरैना के ट्रैफिक थाने में पदस्थ तीनों आरक्षकों ने स्पा सेंटर के बाहर पहुंचकर पहले एक-एक करके अपनी वर्दी उतारी और कार के अंदर रख दी. देखें Video:-
इसके बाद तीनों आरक्षक स्पा सेंटर के अंदर दाखिल हो गए. यहां पुलिसकर्मियों को अर्धनग्न अवस्था में देखकर स्पा सेंटर का महिला स्टाफ हैरान रह गया. पुलिसकर्मियों ने यहां स्पा सेंटर की संचालिका समेत महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दी और उनसे सेक्सुअल डिमांड करने लगे. कहने लगे कि ये पकड़ रुपए. वो वाली सर्विस चाहिए. देखें Video:-
महिला स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट की, गलौज गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे हुए सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इसके बाद तीनों पुलिसकर्मी वहां से निकल गए.
स्पा सेंटर की मालकिन ने इस बात की शिकायत यूनिवर्सिटी थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने पहले अज्ञात में यह एफआईआर दर्ज की और उसके बाद मामले की जांच करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली.
ग्वालियर पुलिस ने मुरैना में पदस्थ तीनों आरक्षकों को गिरफ्तार भी कर लिया. तीनों आरक्षकों के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओ में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. खाकी का यह शर्मनाक चेहरा अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.







