
वरिष्ठ IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा बनीं झारखंड की कार्यवाहक DGP
AajTak
झारखंड सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को कार्यवाहक महानिदेशक पुलिस नियुक्त कर दिया है. इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है. अधिसूचना मे ये भी बताया गया है कि अनुराग गुप्ता के VRS आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें 6 नवंबर 2025 से सेवानिवृत्त माना जाएगा.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को गुरुवार को झारखंड का कार्यवाहक महानिदेशक पुलिस नियुक्त किया गया है. ये नियुक्ति अनुराग गुप्ता के डीजीपी पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई है. एक सरकारी अधिसूचना में ये जानकारी दी गई है.
अधिसूचना में कहा गया, 'झारखंड के गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक उनके मौजूदा वेतनमान में झारखंड, रांची का प्रभारी महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया जाता है.'
1994 बैच कीं IPS अधिकारी हैं तदाशा
तदाश मिश्रा 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. तदाशा मिश्रा को ये पद वरिष्ठता के आधार पर और प्रशासनिक आवश्यकता के कारण दिया गया है.
अगुरान गुप्ता का VRS मंजूर
इस बीच सरकार ने अनुराग गुप्ता द्वारा डीजीपी पद से दिए गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. अधिसूचना में कहा गया, '1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए दिया गया आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. गुप्ता को 6 नवंबर 2025 से सेवानिवृत्त माना जाएगा.'

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











