
'लोन लेकर पढ़ाया, घर बेचकर हीरो बनाने को तैयार थे मेरे पापा', पंजाबी सिंगर परमीश ने बताया कितना मुश्किल है स्टार बनना
AajTak
साहित्य आजतक से बातचीत में पर्मिश का स्ट्रगल 2007 नहीं बल्कि इससे पहले से शुरू हो गया था. सिंगर ने बताया कि उनके पिता उनका करियर सेट करने के लिए घर तक बेचने को तैयार थे. पर्मिश को देख ऑडियन्स में मौजूद सभी क्रेजी होते दिखाई दिए.
'ना जट्टा ना...', 'जा वे जा...', 'कच्चे पक्के यार...', जैसे कई गानों पर आप थिरके होंगे और लाउड आवाज में सुनकर झूमे होंगे. इन फेमस गानों को गाने वाले पंजाबी सिंगर पर्मिश वर्मा ने साहित्य आजतक के मंच की शोभा बढ़ाई और अपनी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बात की. पर्मिश ने बताया कि उनका करियर बनाने के लिए उनके पिता अपना घर तक बेचने को तैयार हो गए थे. वो पहले ऑस्ट्रेलिया में हुआ करते थे, फिर वो इंडिया आए और गाने बनाए.
अपनी स्ट्रगल स्टोरी पर बात करते हुए पर्मिश ने कहा कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, जो दूसरे को आगे बढ़ने से रोकते हैं वहीं कुछ ऐसे होते हैं आगे बढ़ने में मदद करते हैं, मैंने दोनों देखे हैं. आपको सोचना होगा कि आपको जिंदगी जीनी कैसे है. मैं लाइफ को ऐसे ही एक्सेप्ट करता हूं. आपको लगता है कि जिंदगी का कंट्रोल आपके हाथ में है, जिंदगी जीने का तरीका आपके हाथ में है, लेकिन आउटकम आपके हाथ में नहीं है.
हीरो बनाने के लिए घर बेचने चले थे पिता
पर्मिश का स्ट्रगल 2007 नहीं बल्कि इससे पहले से शुरू हो गया था. सिंगर बोले- जब मैं शुरु शुरू में थोड़ा सा हिट हुआ था तो लगता था कि बहुत अचीव कर लिया है. लेकिन अब जब मैं बहुत कुछ एक्सपीरियंस कर चुका हूं तो लगता है कि कुछ अचीव नहीं किया है. मैं दोस्तों से कहता हूं कि जब खर्चे हजारों में थे, तो लाखों रुपया बहुत ज्यादा लगता था. पर जब आप अपना अनुभव लेते हो तो सब बहुत बड़ा अचीवमेंट लगता है. हर किसी का कुछ मतलब है, मैंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ किया है, लेकिन वो सिर्फ जर्नी है, उसका क्वालिफिकेशन राउंड ही मैंने क्लियर किया था.
पर्मिश ने बताया कि उनके पिता उनका करियर सेट करने के लिए घर तक बेचने को तैयार थे. सिंगर बोले- पिता होते ही ऐसे हैं, शायद ही कोई इस बात से इनकार करेगा. एक डायरेक्टर ने कहा था कि 2 करोड़ दोगे तो हीरो ले लेंगे आपके बेटे को. तो पापा ने कोशिश की और पता चला कि 35 लाख का ही बिकेगा, तो वो बोले कि घर बेच के भी 35 लाख ही आएंगे. दो करोड़ कैसे आएंगे. तो पापा ने हमेशा मुझे आगे बढ़ाने की कोशिश की है. ये आपको रिएलाइज होता है जैसे जैसे आप बड़े होते हो.
विदेश से बुलाया वापस













