
लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव पर नजर, भोपाल में पहली संयुक्त रैली करेगा INDIA गठबंधन
AajTak
I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक खत्म हो गई है. इसमें तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी. ये रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी.
I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक खत्म हो गई है. इसमें तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी. ये रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. यानी साफ है कि विपक्षी गठबंधन की निगाहें लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी हैं.
दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सीट शेयरिंग आदि पर भी बात हुई.
इस मीटिंग में शरद पवार (NCP), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय राउत (शिव सेना, उद्धव गुट), संजय झा (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), राघव चड्ढा (AAP), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मेहबूबा मुफ्ती (PDP) और जावेद अली (सपा) पहुंचे थे.
I.N.D.I.A. गठबंधन में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है. उनकी तरफ से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया है. लेकिन वह मीटिंग में नहीं जा पाए. आज वह ईडी के समन पर पूछताछ में शामिल हुए थे.
मीटिंग के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से साझा बयान आया है. इसमें बताया गया कि 12 पार्टियों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे.
आगे लिखा गया है कि कमेटी ने सीट बंटवारे को लेकर बात शुरू कर दी है. तय हुआ है कि गठबंधन की सदस्य पार्टियां इसपर बातचीत करके जल्द फैसला लेंगी.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










