
लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश... शादी की रस्मों से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोगों को किया जागरूक
AajTak
Lok Sabha Election 2024: आज 26 अप्रैल को देश में दूसरे चरण का मतदान जारी है. कई जगहों से चुनाव की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इसी के साथ उन्होंने लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. कई जगहों से मतदान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस लोकसभा चुनाव के बीच पहाड़ी इलाकों में शादियों का सीजन चल रहा है. वोटिंग शुरू हुई तो दुल्हन और दूल्हे वोट डालने पहुंच रहे हैं.
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर सुबह से मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए लोग जरूरी काम से पहले मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. झालावाड़ के ओल्ड ब्लॉक स्कूल के मतदान केंद्र पर दुल्हन शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर मतदान करने पूरे परिवार के साथ पहुंची. दुल्हन नगमा बी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट डाला.
यह भी पढ़ें: शादी के मंडप से उठकर दूल्हा और दुल्हन ने ली मतदान की शपथ, लोगों को भी किया जागरूक
दुल्हन नगमा बी ने कहा कि कल मेरी शादी होने जा रही है. घर में शादी की कई रस्में भी चल रही थीं, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर समय निकालकर मतदान करने पहुंची और वोट डाला. मेरी शादी आगरा में होने जा रही है.
नगमा ने कहा कि ऐसे में शादी के बाद अपने ससुराल की मतदाता हो जाऊंगी. इसी को लेकर शादी के 1 दिन पहले झालावाड़ में अपना मतदान किया है. शादी की रस्मों से पहले वोट डालना भी जरूरी था. मतदान कर काफी खुश हूं. सभी कामों से पहले समय निकालकर लोगों को पहले मतदान करना चाहिए.
अमरावती में दूल्हा पहुंचा वोट डालने

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







