
'लुका छुप्पी बहुत हुई सामने आ जा ना', मां पर लिखी प्रसून जोशी की कविताएं
AajTak
प्रसून जोशी ने अपनी मां सुषमा जोशी को खो दिया है. वह बॉलीवुड के जाने माने गीतकार होने के साथ-साथ कवि भी हैं. उन्होंने देश और प्यार के बारे में तो कविताएं लिखी ही हैं. साथ ही मां के लिए भी कुछ बेहद इमोशनल करने वाली कविताओं को लिखा है. इतना ही नहीं बॉलीवुड की फिल्मों में इन कविताओं को गानों का रूप दिया गया, जिन्होंने लाखों-करोड़ों दर्शकों को रुलाया. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं प्रसून जोशी की मां पर लिखी कविताएं.
More Related News













