
Exclusive: घर से बाहर निकलने में लगता है डर, मिली रेप-जान से मारने की धमकी, बोलीं 'हमारे बारह' की एक्ट्रेस अदिति धीमन
AajTak
'हमारे बारह' में अदिति धीमन ने अन्नु कपूर की बेटी जरीन का रोल निभाया है. फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी बेटी का है जो बागी है, लेकिन साथ ही अपने मां-बाप की इज्जत का भी ख्याल रखती है. आजतक से बातचीत में अदिति ने कई मुद्दों पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रेप की धमकी मिली, इस वजह से वो घर से नहीं निकल पा रही थीं.
विवादों में फंसी 'हमारे बारह' फिल्म से आखिरकार बैन हट गया है. 14 जून को फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. लेजेंड्री एक्टर अन्नू कपूर स्टारर इस फिल्म से अदिति धीमन डेब्यू करने वाली हैं. Aaj Tak से एक्सक्लुसिव बातचीत में उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. अदिति ने फिल्म पर चल रहे विवाद और स्टार्स को मिली धमकियों पर खुलकर बात की. अदिति ने साथ ही बताया कि वो कितना डर गई थीं, जब उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिली और कैसे सरकार और टीम ने उनका पूरा साथ दिया.
हमारे बारह में अदिति धीमन ने अन्नू कपूर की बेटी जरीन का रोल निभाया है. फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी बेटी का है जो बागी है, लेकिन साथ ही अपने मां-बाप की इज्जत का भी ख्याल रखती है. उन्हें दुख भी नहीं पहुंचाना चाहती. वो एक ऐसे परिवार में जन्मी है जहां महिलाओं का कोई अस्तित्व नहीं माना जाता है. फिर भी वो सपने देखने से हिचकती नहीं है. इन सब के बीच कैसे जरीन अपनी पहचान बनाती है, ये देखना होगा. अदिति ने बताया कि उन्होंने जब स्टोरी का नेरेशन सुना था, वो रो पड़ी थीं.
बुर्का पहन गलियों में घूमीं, लिया जायजा
अदिति बोलीं- ये फिल्म पूरी तरह से महिलाओं की बात करती है, किन किन दौर से वो गुजरती हैं. कितनी कुर्बानियां देती है, जो कभी नोटिस ही नहीं की जाती है. फिर भी हर जगह उन्हें नीचा दिखा दिया जाता है. मैं जिस परिवार से आती हूं मुझे नहीं लगा था कभी कि ऐसा होता होगा, लेकिन नहीं ग्राउंड लेवल पर आज भी ऐसा होता है. फिल्म के लिए मैं बुर्का पहनकर लखनऊ की गलियों में घूमी हूं तो मुझे पता चला, एक्सपीरियंस किया मैंने, कि सच में कई चीजें हैं, जो आज भी होती हैं, हमें नहीं पता उनके बारे में. इनके बारे में जानना जरूरी है.
असली मौलवियों की स्पीच से लिया रेफरेंस
अदिति ने फिल्म विवाद पर बात करते हुए कहा- ये मेरी डेब्यू मूवी है और पहली ही फिल्म का इस तरह से कॉन्ट्रोवर्सी में आना दिल तोड़ने वाला होता है. 24 घंटे के अंदर ट्रेलर हटा दिया गया था. लेकिन जो बातें ट्रेलर में दिखाई गई हैं, जो बातें असल में मौलवी करते हैं उनके क्लिप्स यूट्यूब पर आज भी अवेलेबल हैं. अगर आप सर्च करेंगे तो आपको देखने को मिल जाएंगे. फिल्म में वहां से रेफरेंस उठाए गए हैं. ट्रेलर में उतना ही पार्ट दिखा तो लोगों ने जज कर लिया. 30 सेकेंड के ट्रेलर को ही देखकर लोगों ने समझ लिया फिल्म एक रिलीजन के खिलाफ है. लेकिन मैं आपको क्लैरिफाई करना चाहूंगी कि ये किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.













