
'लगान' में ऑफर हुआ था रोल, लेकिन छोड़ना पड़ा, एक्टर मुकेश ऋषि ने आमिर खान को बताई वजह
AajTak
मुकेश ऋषि ने बताया है कि 'सरफरोश' के समय ही आमिर खान ने उन्हें अपनी आइकॉनिक फिल्म 'लगान' में एक रोल ऑफर किया था. वो इस रोल की तैयारी भी कर रहे थे. मगर आमिर की ही एक शर्त की वजह से मुकेश ये फिल्म नहीं कर सके.
मुकेश ऋषि आजकल जनता को फिल्मों से ज्यादा, अपने एक मीम के लिए याद रहते हैं. 1998 में आई फिल्म 'गुंडा' में उन्होंने कहानी के विलेन बुल्ला का किरदार निभाया था, जो अपने आप में पॉप-कल्चर में एक कल्ट बन चुका है. मगर आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में सलीम का किरदार निभाने के बाद मुकेश बहुत पॉपुलर हुए थे.
अब मुकेश ऋषि ने बताया है कि 'सरफरोश' के समय ही आमिर खान ने उन्हें अपनी आइकॉनिक फिल्म 'लगान' में एक रोल ऑफर किया था. वो इस रोल की तैयारी भी कर रहे थे. मगर आमिर की ही एक शर्त की वजह से मुकेश ये फिल्म नहीं कर सके. मुकेश ने ये भी बताया कि 'सरफरोश' के बाद उन्हें बॉलीवुड से ज्यादा ऑफर्स आने की उम्मीद थी, लेकिन साउथ में उन्हें ज्यादा काम मिला.
साउथ के मेकर्स को पसंद आया मेरा डिसिप्लिन मुकेश ने राजश्री अनप्लग्ड के साथ बातचीत में बताया कि 'सरफरोश' के बाद उन्हें बॉलीवुड की बजाय साउथ से ज्यादा ऑफर मिले. उन्होंने इनका पूरा फायदा उठाया और विलेन के रूप में वहां अपनी जगह पक्की कर ली.
मुकेश ने कहा, 'सरफरोश रिलीज होने के बाद मुझे लगा कि मुझे बॉलीवुड से बहुत ऑफर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कुछ कॉल्स आए.' मुकेश ने बताया कि समय का पाबन्द होने से साउथ में उन्हें फायदा हुआ. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगा कि मेरे से पहले जो विलेन था वो शायद उतना पंक्चुअल नहीं था, लेकिन मेरा ये अनुशासन, वहां एकदम क्लिक कर गया.'
आमिर की शर्त की वजह से नहीं कर आए 'लगान' मुकेश ने आगे बताया कि 'सरफरोश' के समय ही आमिर ने उन्हें 'लगान' में देवा के रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया था, जिसे बाद में प्रदीप सिंह रावत ने निभाया. लेकिन जब उन्हें पता लगा कि आमिर पूरी फिल्म एक बार में बनाना चाहते हैं और इसके लिए एक्टर्स को महीनों तक लोकेशन पर रहना पड़ेगा, उन्हें 'लगान' छोड़नी पड़ी. वजह ये थी कि मुकेश पहले से ही साउथ में कुछ फिल्मों के शूट के बीच थे.
मुकेश ने कहा, 'हम आमिर खान के घर पर 'लगान' की रीडिंग के लिए जाते थे. फिर एक दिन जब हम डेट्स के बारे में बात कर रहे थे तो वो लोग एक बार में महीनों की बात कर रहे थे. तब मैं नर्वस हो गया.' उन्होंने आगे बताया, 'मैं आमिर से मिला और मैंने उन्हें अपनी फिल्म की सिचुएशन बताई और वो बहुत सपोर्टिव थे. उन्होंने कहा कि आप जो कह रहे हैं वो बिल्कुल जायज है. मुझे 'लगान' खोने का कोई अफ़सोस नहीं है. मैंने जब वो देखी तो बहुत खुश हुआ, प्रदीप रावत ने अच्छा काम किया था.' मुकेश हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे.













