
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई में फंसा पेंच, अभी और रहना होगा जेल में
AajTak
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को सर्वोच्च अदालत से 8 हफ्तों के लिए भले ही सशर्त जमानत मिल गई हो. मगर, मोनू मिश्रा को अभी 2 दिन और लखीमपुर जेल में बिताने पड़ सकते हैं. दरअसल, एससी से मिली जमानत का आदेश बुधवार शाम तक लखीमपुर जेल नहीं पहुंचा है. 26 जनवरी को सरकारी अवकाश है.
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू को सर्वोच्च अदालत ने 8 हफ्तों के लिए भले ही सशर्त जमानत दे दी है. मगर, मोनू मिश्रा को अभी 2 दिन और लखीमपुर जेल में बिताने पड़ सकते हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का आदेश बुधवार शाम तक लखीमपुर जेल नहीं पहुंच सका था.
इसकी वजह से आशीष मिश्रा की रिहाई नहीं हो सकी है. गुरुवार को गणतंत्र दिवस है, ऐसे में छुट्टी के चलते रिहाई आदेश अब शुक्रवार को पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, इसके बाद भी वैरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है. अगर यह शुक्रवार को पूरी हो गई, तो उसी दिन नहीं तो शनिवार को आशीष मिश्रा की रिहाई हो सकती है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई करते हुए आशीष मिश्रा की जमानत मंजूर कर ली थी. कोर्ट ने शर्त लगाई है कि आशीष मिश्रा इस दौरान यूपी और दिल्ली में नहीं रहेगा.
कोर्ट ने यह भी कहा है कि जमानत पर जेल से छूटने के एक सप्ताह में उसे उत्तर प्रदेश और दिल्ली छोड़ना होगा. आशीष केस से जुड़े गवाहों को धमकाने की कोशिश नहीं करेगा. जमानत पर रहने के दौरान आशीष मिश्रा, जहां भी होगा उसे वहां के थाने में हाजिरी लगानी होगी.
सुप्रीम कोर्ट करेगा निगरानी
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए बाकी सभी आरोपियों को भी बेल देने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले की निगरानी करेगा. ट्रायल कोर्ट को हर सुनवाई के बाद जानकारी सुप्रीम कोर्ट में भेजनी होगी. इस मामले में SC में अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










