लखीमपुर कांड: लखनऊ में थाने के सामने फूंकी थी जीप, आरोपी पर 25000 का इनाम
AajTak
लखनऊ पुलिस ने इस मामले में वांछित आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. लखनऊ पुलिस ने गौतमपल्ली थाने के सामने जीप जलाए जाने की घटना में आरोपी अनिल यादव उर्फ मास्टर के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. लखीमपुर खीरी में चार किसानों को वाहन से रौंदे जाने की घटना हुई थी. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.